Bharat Express

UP Politics: निकाय चुनाव परिणामों को लेकर BSP सुप्रीमो मायावती ने BJP पर साम, दाम, दंड, भेद हथकंडे अपनाने का लगाया आरोप, बोली-“चुप नहीं बैठेगी बीएसपी”

मायावती ने कहा समय आने पर इसका जवाब दिया जाएगा. इसी के साथ मायावती ने भाजपा के साथ ही सपा को भी टारगेट किया है और कहा है कि दोनों पार्टियां धांधली से अधिकतर सीट जीत जाती हैं.

UP News

बसपा सुप्रीमो मायावती (फोटो ANI)

Edited by Nitish Pandey

UP Politics: यूपी निकाय चुनाव में शानदार जीत हासिल करने के बाद लगातार भाजपा पर विपक्ष हमलावर है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बाद अब बसपा सुप्रीमो मायावती ने चुनाव परिणामों को लेकर बीजेपी पर गम्भीर आरोप लगाया है. मायावती ने ट्विट कर भाजपा पर साम, दाम, दंड , भेद से चुनाव को प्रभावित करने का आरोप बीजेपी पर लगाया है. जबकि चुनाव परिणाम आने के तुरंत बाद अखिलेश ने गोरखपुर में वोटों की गिनती की धांधली का आरोप लगाया था.

मायावती ने आज सुबह एक के बाद एक कई ट्विट कर भाजपा पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा है कि,”यूपी निकाय चुनाव में भाजपा के साम, दाम, दण्ड, भेद आदि अनेकों हथकण्डों के इस्तेमाल के साथ ही साथ इनके द्वारा सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग से बीएसपी चुप होकर बैठने वाली नहीं है, बल्कि वक्त आने पर इसका जवाब बीजेपी को ज़रूर मिलेगा.”

इसी ट्विट में आगे उन्होंने बसपा पर भरोसा कर वोट देने वालों के लिए लिखा है कि, “साथ ही, तमाम विपरीत हालात का सामना करते हुए बीएसपी पर भरोसा करके पार्टी उम्मीदवारों को वोट करने के लिए लोगों का तहेदिल से आभार व शुक्रिय. अगर यह चुनाव भी फ्री एण्ड फेयर होता तो नतीजों की तस्वीर कुछ और होती. इसी में आगे उन्होंने कहा है कि, बैलेट पेपर से चुनाव होने पर बीएसपी मेयर चुनाव भी ज़रूर जीतता.

ये भी पढ़ें: UP Nikay Chunav 2023 Results: मतगणना शुरू होते ही अखिलेश ने कहा, “आशा है चुनाव आयोग…” तो वहीं डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य बोले “…BJP को मिलेगा जनता का आशीर्वाद”

एक अगले ट्विट में उन्होंने भाजपा के साथ ही सपा को भी टारगेट किया है और कहा है कि, “वैसे चाहे भाजपा हो या सपा दोनों ही पार्टियाँ सत्ता का दुरुपयोग करके ऐसे चुनाव जीतने में एक-दूसरे से कम नहीं हैं, जिस कारण सत्ताधारी पार्टी ही धांधली से अधिकतर सीट जीत जाती है और इस बार भी इस चुनाव में ऐसा ही हुआ, यह अति-चिन्तनीय”

बता दें कि 13 मई को यूपी निकाय चुनाव की मतगणना हुई थी, जिसमें भाजपा के उम्मीदवारों ने मेयर पद की सभी 17 सीटों पर कब्जा कर लिया है. इसी के बाद कल ही अखिलेश यादव ने भाजपा पर गोरखपुर में वोटों की गिनती मेें धांधली का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग के रिकाउंटिंग कराने की मांग की थी तो वहीं दूसरे दिन यानी आज सुबह ही मायावती ने भी भाजपा पर गम्भीर आरोप लगा दिया है. इससे साफ जाहिर होता है कि अन्य दल भाजपा की जीत को पचा नहीं पा रहे हैं.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read