Bharat Express

UP Politics: “मैं बीजेपी में हूं और रहूंगी, यह पार्टी के ऊपर है मुझे टिकट दे या ना दे”- सुल्तानपुर में बोलीं मेनका गांधी

UP News: भाजपा सांसद मेनका गांधी ने सुल्तानपुर दौरे पर हैं. दूसरे दिन उन्होंने एक गांव में चौपाल लगाकर सबकी समस्याएं सुनीं और कहा कि लेखपालों को रिश्वत देने की जरूरत नहीं, मुझसे शिकायत करें.

Maneka Gandhi

मेनका गांधी (फोटो सोशल मीडिया)

Sultanpur: पीलीभीत भाजपा सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) भले ही अपनी सरकार के खिलाफ आक्रामक तेवर में नजर आते हों लेकिन उनकी मां व सुल्तानपुर से सांसद मेनका गांधी ने पार्टी के प्रति अपना भरोसा जगजाहिर कर दिया है. बुधवार को सुल्तानपुर में उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, “मैं बीजेपी में हूं और रहूंगी. ये पार्टी पर है कि मुझे टिकट दे न दे”

मेनका गांधी ने सुल्तानपुर में चौपाल लगाई और यहां एक घटना का जिक्र करते हुए बताया कि एक विद्यार्थी ने अपना सामान चोरी होने पर उनको बताया तो उन्होंने शिक्षक को फोन पर हड़काया. नौकरी जाने की बारी आई तो आनन-फानन में शिक्षक ने बोर्ड परीक्षार्थी का सेल फोन वापस लौटा दिया.

मेनका गांधी बुधवार को अपने सुल्तानपुर दौरे के दूसरे दिन बल्दीराय तहसील पहुंची थीं. उन्होंने बिसावां, कैंधना कला गांव में चौपाल लगाया, जिसमे बड़ी संख्या में गांव के लोगों ने हिस्सा लिया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि एक मामले में पुलिस वालों ने चोरी का सामान ढूंढ लिया था, लेकिन अपने पास ही रख लिया, जैसे ही मुझे जानकारी हुई, पुलिस को फटकार लगाई. तब उन्होंने माफी मांगते हुए सम्बंधित का सामान वापस किया. उन्होंने गांव वालों को भरोसा दिलाया और कहा कि आप लेखपालों को रिश्वत देने के बजाय मेरे पास आइए मैं आपकी हर समस्या का समाधान कराऊंगी.

पढ़ें इसे भी- VIDEO Viral: किसान मेले में भाजपा नेता और कैंसर पीड़ित कर्मचारी भिड़े, अखिलेश यादव ने ली चुटकी- ये मनोरंजक कुश्ती…

प्रधानमंत्री योजना के लिए 160 करोड़ की सड़कें लेकर आई

सुल्तानपुर से सांसद मेनका गांधी ने कहा, “आपके लिए मैं प्रधानमंत्री योजना के लिए 160 करोड़ की सड़कें लेकर आई हूं. आपने जो मुझसे मांगा वह मैं आपके लिए कर रही हूं.” इस मौके पर चौपाल में लोगों ने अपनी समस्याएं बताई और सांसद ने समाधान के लिए अपने प्रतिनिधि रंजीत कुमार को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं. सांसद ने कहा कि मैं हर समस्या का समाधान कराने के लिए ही आपके पास आती रहूंगी. आप बेधड़क हमारे प्रतिनिधि रंजीत कुमार को लिखित रूप में समस्या दीजिए. अधिकारियों से वार्ता कर हर हाल में उसका समाधान कराया जाएगा.

-भारत एक्सप्रेस

 

Bharat Express Live

Also Read

Latest