Bharat Express

UP Politics: ‘आमदनी अठन्नी भी नहीं, पर खर्चा रुपया…’ मायावती ने भाजपा सरकार पर बोला हमला, रखी ये मांग

UP News: मायावती ने कहा- देश के 81 करोड़ से अधिक ग़रीब लोगों को पेट पालने के लिए सरकारी अन्न के मोहताज का जीवन बना देने जैसी दुर्दशा आज़ादी का सपना नहीं थी. 

बसपा सुप्रीमो मायावती

बसपा सुप्रीमो मायावती (फोटो फाइल)

UP Politics: डॉ॰ भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर बसपा प्रमुख मायावती (Mayawati) ने भाजपा (BJP) सरकार पर हमला बोला है और सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी मांग रखी है. उन्होंने डा. भीमराव अम्बेडकर को परिनिर्वाण दिवस अपार श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हुए सरकार से गरीबों की दुर्दशा में सुधार करने के लिए अपनी मांग रखी है और कहा है कि, ‘लगभग 140 करोड़ की विशाल आबादी वाले भारत के ग़रीबों, मज़दूरों, दलितों, आदिवासियों, अतिपिछड़ों सहित उपेक्षित बहुजनों के मसीहा व देश के मानवतावादी समतामूलक संविधान के निर्माता भारतरत्न परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर को आज उनके परिनिर्वाण दिवस पर अपार श्रद्धा-सुमन अर्पित.’

बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल (एक्स) पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा है कि, ‘किन्तु देश के 81 करोड़ से अधिक ग़रीब लोगों को पेट पालने के लिए सरकारी अन्न के मोहताज का जीवन बना देने जैसी दुर्दशा ना यह आज़ादी का सपना था और ना ही उनके लिए कल्याणकारी संविधान बनाते समय बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर ने सोचा था, यह स्थिति अति-दुःखद’. इसी के साथ मायावती ने आगे कहा कि, ‘देश में रोटी-रोज़ी के अभाव एवं महंगाई की मार के कारण आमदनी अठन्नी भी नहीं पर खर्चा रुपया होने के कारण गरीब, मजदूर, छोटे व्यापारी, किसान, मध्यम वर्ग सहित सभी मेहनतकश समाज की हालत त्रस्त व चिन्तनीय, जबकि संविधान को सही से लागू करके उनकी हालत अब तक काफी संवर जानी चाहिए थी.’ बता दें कि मायावती बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर बुधवार की सुबह श्रद्धा सुमन अर्पित किया. बुधवार को बाबा साहब का 68वां परिनिर्वाण दिवस है और इस मौके पर बसपा कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश भर के तमाम हिस्सों में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- UP News: रायबरेली में डॉक्टर, पत्नी और उनके 2 बच्चों के शव सरकारी आवास से मिलने के बाद मचा हड़कंप, ये सच्चाई आई सामने

भाजपा ने ये दी प्रतिक्रिया

दूसरी ओर भाजपा ने भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा है कि, ‘राष्ट्रवाद तभी औचित्य ग्रहण कर सकता है, जब लोगों के बीच जाति, नस्ल या रंग का अंतर भुलाकर उसमें सामाजिक भ्रातृत्व को सर्वोच्च स्थान दिया जाए. संविधान निर्माता, भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि.’

-भारत एक्सप्रेस

Also Read