Bharat Express

UP Politics: “तो…मैने कहा बैठ जाइए…”, पैर दबवाने वाली फोटो पर फजीहत होने के बाद मंत्री संजय निषाद ने दी सफाई

Sanjay Nishad: संजय निषाद की वायरल फोटो पर कांग्रेस ने कहा था कि ये आए थे, निषादों का भला करने के नाम पर.. मगर, सत्ता की हवा ऐसी लगी कि इनकी आंख का सारा पानी ही सूख गया.

फोटो-सोशल मीडिया

UP Politics: उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद (Sanjay Nishad) की अपने कार्यकर्ताओं से पैर दबवाने की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसके बाद वह लगातार कांग्रेस सहित अन्य विरोधी दलों के टारगेट पर हैं. इसी बीच उनकी सफाई सामने आई है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि लोग उनकी इस फोटो का गलत मतलब निकाल रहे हैं. दोनों कार्यकर्ता मुझसे मिलने के लिए आए थे और जब दोनों ने कहा कि आपके पैर पकड़ कर बैठ सकते हैं तो मैंने कहा बैठ जाइए.

हाल ही में संजय निषाद की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है, जिसमें वह आराम से सोफे पर बैठे हुए हैं और पैर फैलाकर उन्होंने टेबल पर रखा हुआ है और दो लोग पैर दबा रहे हैं. इस फोटो के वायरल होने के बाद इसे सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए कांग्रेस ने मंत्री पर निशाना साधा और कहा है कि, “पहचान तो रहे ही होंगे इन्हें आप! मंत्री संजय निषाद.. कार्यकर्ताओं से पांव दबवाकर फोटोशूट करा रहे हैं. ये आए थे, निषादों का भला करने के नाम पर.. मगर, सत्ता की हवा ऐसी लगी कि इनकी आंख का सारा पानी ही सूख गया.”

ये भी पढ़ें- UP News: कैबिनेट मंत्री संजय निषाद की पैर दबवाते फोटो वायरल, कांग्रेस बोली- इनकी आंख का सारा पानी सूख गया है

संजय निषाद ने दी सफाई?

चौतरफा खुद को घिरा देखकर मंत्री संजय निषाद ने सफाई देते हुए कहा है कि पैर के पास बैठे दोनों पार्टी के कार्यकर्ता हैं. एक कानपुर जोन का है और दूसरा मऊ जोन का है. उन्होंने बताया कि वे दोनों एक हफ्ता पहले उनसे मिलने के लिए आए थे और उनसे मुलाकात की. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने खुद ही कहा था कि क्या हम आपके पैर पकड़कर बैठ सकते हैं. इस पर हमने कहा था कि बैठ जाइए और फिर इसी दौरान किसी ने फोटो खींच ली और वायरल कर दी. संजय निषाद ने कहा कि, अब लोग इस फोटो का गलत मतलब निकाल रहे हैं और कह रहे हैं कि, मैं अपने कार्यकर्ताओं से पैर दबवा रहा हूं, जबकि ऐसा नहीं है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read