Bharat Express

UP Politics: लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर संजय निषाद का बड़ा फैसला, निषाद पार्टी के सिंबल पर लड़ेंगे चुनाव

Lok Sabha Election-2024: इस सम्बंध में संजय निषाद ने बताया है कि वह पार्टी के राय से जेपी नड्डा को अवगत करा चुके हैं. 16 अगस्त को निषाद पार्टी अपना 8वां स्थापना दिवस मनाने जा रही है.

कैबिनेट मंत्री संजय निषाद

UP Politics: लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारी में लगे हैं. कोई एनडीए गठबंधन में शामिल हो रहा है तो कोई विपक्षी खेमे का रुख कर रहा है. कुल मिलाकर छोटी-बड़ी सभी पार्टियां आने वाले चुनाव में अपनी-अपनी रणनीति के साथ आगे बढ़ रही हैं. पक्ष व विपक्ष दोनों ही अपने-अपने कुनबे को विस्तार देने में जुटे हुए हैं. इस बीच एनडीए गठबंधन का हिस्सा निषाद पार्टी ने अपने सिंबल पर लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है.

16 अगस्त 2016 को हुआ था पार्टी का गठन

गोरखपुर में 16 अगस्त को एनडीए की सहयोगी दल निषाद पार्टी का 8वां स्थापना धूमधाम से मनाया जाएगा और  इस दौरान पार्टी अपना शक्ति प्रदर्शन करेगी. वहीं इस सम्बंध में पार्टी अध्यक्ष संजय निषाद का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि 16 अगस्त को महायोगी मत्स्येंद्र नाथ की धरती गोरखपुर में पार्टी के आठवें स्थापना दिवस पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

उन्होंने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया है कि निषाद पार्टी का गठन 16 अगस्त 2016 को हुआ था. संजय निषाद ने आगे बताया है कि गोरखपुर की भूमि से ही निषाद पार्टी का संघर्ष शुरू हुआ था. इसलिए पार्टी ने गोरखपुर में ही आठवां स्थापना दिवस समारोह मनाना तय किया है. इस मौके पर गोरखपुर और आस-पास जिलों से पार्टी कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में इकठ्ठे होंगे.

ये भी पढ़ें- UP News: स्वतंत्रता दिवस पर यूपी को दहलाने की थी बड़ी साजिश, गिरफ्तार आतंकी अहमद रजा ने ATS से पूछताछ में किया बड़ा खुलासा

पार्टी की रणनीति से करा दिया है जेपी नड्डा को अवगत

मीडिया से बात करते हुए संजय निषाद ने अपनी रणनीति बताते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में निषाद पार्टी का सिंबल होगा और इसी सिंबल पर लोकसभा प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे. संजय निषाद ने ये भी जानकारी दी कि उन्होंने पार्टी के विचार और योजना को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को अवगत करा दिया है. मालूम हो कि वर्तमान में संजय निषाद के दोनों बेटे सांसद और विधायक हैं और बड़ी बात ये है कि दोनों ने ही भाजपा के चुनाव चिह्न पर ही चुनाव में जीत दर्ज कराई थी. देखना ये होगा कि अपने सिंबल पर चुनाव लड़ने जा रही निषाद पार्टी कितनी सफलता प्राप्त करती है. वहीं हाल ही में संजय निषाद जेपी नड्डा के साथ ही केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, स्मृति ईरानी ,अनुराग ठाकुर सहित भाजपा के करीब-करीब सभी शीर्ष नेताओं से मुलाकात की थी और पार्टी के मुद्दों और शर्तों से सभी को अवगत करा दिया था.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read