Bharat Express

UP Politics: “यूपी में जीरो टॉलरेंस की नीति”, आजम खान के घर आईटी विभाग की छापेमारी को लेकर बोले डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि कई एजेंसियां अपना काम करती रहती हैं. इसकी रोज की रिपोर्ट हमारे पास नहीं रहती है, जब इस केस में जांच की रिपोर्ट सामने आएगी तभी कुछ कहा जा सकता है.

फोटो-सोशल मीडिया

UP Politics: समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे आजम खान और उनके बेटे व करीबियों पर हाल ही में संपत्तियों को लेकर इनकम टैक्स विभाग ने एक साथ कई ठिकानों पर छापेमारी की थी. तीन दिन तक प्रदेश के तमाम जगहों पर चली इस कार्रवाई पर जमकर सियासत हुई. वहीं अब इस मामले में यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि यूपी में जीरो टॉलरेंस की नीति है. एजेंसियां अपना काम करती हैं. हमारे पास हर दिन की रिपोर्ट नहीं होती.

आजम खान के घर व करीबियों के यहां पड़े आईटी की छापेमारी से सम्बंधति सवाल पर पत्रकारों से बात करते हुए डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि कई एजेंसियां अपना काम करती रहती हैं. इसकी रोज की रिपोर्ट हमारे पास नहीं रहती है, लेकिन यूपी में जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम हो रहा है. जब इस केस में जांच की रिपोर्ट सामने आएगी तभी कुछ कहा जा सकता है.

ये भी पढ़ें– लंदन में भारतीय उच्चायोग के बाहर खालिस्तानी समर्थकों का प्रदर्शन, तिरंगे को जलाया, NIA का मोस्ट वॉन्टेड पम्मा शामिल

प्रदेश घोषित हुआ ओडीएफ

उपमुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि पूरा राज्य अब ओडीएफ घोषित हो गया है. उन्होंने आगे कहा कि हमारी सरकार पहले से ही इस पर प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही थी. कुछ गांव बचे थे, उनको भी हमने पूरा कर लिया है. इस तरह से अब पूरे प्रदेश को खुले में शौच से मुक्ति मिल चुकी है. उन्होंने स्वच्छता को लेकर कहा कि हम स्वच्छता अभियान के तहत नियम कड़ाई से नीचे तक लागू कर रहे हैं और प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में इसका अनुपालन कराया जा रहा है.

मिले 83 लाख 96 हजार रुपए कैश!

बता दें कि पिछले महीने सितम्बर में 13 तारीख को आजम खान के घर सहित उनके कई करीबियों और बेटे के ठिकानों पर एक साथ इनकम टैक्स विभाग की कई टीमों ने छापा मारा था.  यह कार्रवाई आजम खान के अली जौहर ट्रस्ट को लेकर की गई थी. हालांकि आजम खान ने उनके घर में कुछ भी न मिलने का दावा किया था लेकिन सूत्रों से पता चला कि उनके घर से 83 लाख 96 हजार रुपये कैश और करीब दो करोड़ रुपये की कीमत के गहने मिले. हालांकि इस बात को लेकर आईटी विभाग की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई और न ही पुष्टि की गई.

-भारत एक्सप्रेस

 

Also Read