Bharat Express

यूपी: राजभर बन गए ‘सच्चा मित्र’, डिप्टी CM ब्रिजेश पाठक ने मंच से कह दी बड़ी बात

यूपी: राजभर बन गए 'सच्चा मित्र', डिप्टी CM ब्रिजेश पाठक ने मंच से कह दी बड़ी बात

क्या बीजेपी में एक फिर शामिल होंगे ओपी राजभर ?

लखनऊ- कहा जाता है कि सियासत में ना कोई दोस्त होता है और ना कोई दुश्मन. सब हालात और परिस्थितियों का खेल होता है. ऐसा ही कुछ  उतर-प्रदेश की राजनीति में होता दिख रहा है. जहां  सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर एक बार फिर बीजेपी से दूरियां कम करते हुए नजर आ रहे है. ओपी राजभर ने बुधवार को बलिया में एक कार्यक्रम के दौरान यूपी के उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के साथ मंच साझा किया है.

सीएम योगी की सरकार में डिप्टी सीएम  ब्रजेश पाठक के साथ कार्यक्रम में ओपी राजभर ने साथ ना सिर्फ मुलाकात की बल्कि उनकों लेकर एक बड़ी बात भी कह दी. इस मुलाकात में ओपी राजभर ने उपमुख्यमंत्री ने राजभर को ‘सच्चा मित्र’ कहकर संबोधित किया. सवाल करने पर उन्होंने दोहराया, ”हां राजभर जी मेरे पक्के दोस्त हैं.”

क्या बीजेपी में शामिल होंगे राजभर ?

यूपी विधानसभा 2022  चुनाव से पहले ओम प्रकाश राजभर बीजेपी से अलग हो गए थे. उन्होंने समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला किया था. लेकिन प्रदेश में सपा की लगातार दूसरी हार के बाद ओपी राजभर ने अखिलेश यादव से नाता तोड़ अपनी अलग राह पकड़ ली. तब से ही इस बात का अुनमान लगाया जा रहा है कि क्या ओपी राजभर एक बार फिर से बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. बुधवार को योगी सरकार में मंत्री ब्रजेश पाठक से ओपी राजभर की मुलाकात के बाद इस बात को फिर से  हवा मिलना शुरु हो गई है.

 

राष्ट्रपति मुर्मू का भी किया था समर्थन

इससे पहले सुभासपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने राष्ट्रपति के चुनाव में बीजपी समर्थित उम्मीदवार और अब देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के लिए किए गए राष्ट्रपति चुनाव का समर्थन किया था. इसके अलावा भी ओपी राजभर ने कई मुद्दो पर बीजेपी  सरकार का साथ दिया है.  उन्हें कई मौकों पर योगी आदित्यनाथ की शासन शैली की सराहना करते हुए सुना गया है.

-आईएएनएस/ भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read