सांकेतिक फोटो
UP Weather Alert: उत्तर प्रदेश में कई सप्ताह से लगातार बारिश हो रही है. पहले रुक-रुक कर हुई बारिश सावन शुरू होते हुए लगातार होने लगी है तो वहीं कल रात से लेकर सुबह तक उत्तर प्रदेश की राजधानी के साथ ही आस-पास के जिलों व प्रदेश भर के 65 जिलों में लगातार झमाझम बारिश हो रही है. इससे कई इलाके जलमग्न हो गए हैं तो कई जगहों की सड़कें गढ्ढे में तब्दील हो गई हैं तो वहीं मौसम विभाग ने यूपी के 65 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. विशेषज्ञों ने बुधवार तक यूपी के 65 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने रविवार से ही चेतावनी जारी कर दी थी और हुआ भी यही, रविवार रात होते-होते जबरदस्त बारिश हुई. इसी के साथ मौसम विभाग ने पश्चिमी यूपी के आठ जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया था. साथ ही करीब 40 जिलों में गरज चमक के साथ भारी बारिश की सम्भावना जताई गई थी. आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक दानिश ने शनिवार को ही बताया था कि, मानसून में हवा के कम दबाव वाला क्षेत्र यानी ट्रफ लाइन वर्तमान में जैसलमेर से होते हुए बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ रही है. इस कारण तराई बेल्ट में भारी बारिश के आसार हैं.
ये भी पढ़ें- Weather Update: देशभर में भारी बारिश की ‘आफत’, राजधानी दिल्ली में स्कूल बंद, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार से तराई बेल्ट और नेपाल से सटे जिलों में भारी बारिश के आसार हैं. तो वहीं मंगलवार को यूपी के कई जिलों में तेज बारिश की सम्भावना जताई गई है. तो वहीं सोमवार को वेस्ट यूपी के सभी जिलों में भारी बारिश के आसार मौसम विभाग ने जताए हैं और इसके लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. वहीं, यूपी के अन्य जिलों में बारिश की सम्भावना जताई है. इसी के साथ मौसम विभाग ने मंगलवार को करीब आधे से ज्यादा यूपी में बादलों के जमकर बरसने की सम्भावना जताई है और इसको देखते हुए येलो अलर्ट जारी कर दिया है साथ ही किसानों व अन्य लोगों को बारिश के दौरान खेतों व घर के बाहर निकलने के लिए मना कर दिया है साथ ही चेतावनी दी है कि गरज-चमक के साथ होने वाली बारिश में आकाशीय बिजली गिरने की सम्भावना है. इसीलिए मवेशियों को भी खुली जगह पर न रखें.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.