जल्द इन्वेस्टमेंट हब बनेगा यूपी
उत्तर प्रदेश को औद्योगिक इन्वेस्टमेंट निवेश का हब बनाने के लिए मंगलवार को यूएस-इंडिया स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप फोरम (USISPF) के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है.
उत्तर प्रदेश आगमन पर यूएसआईएसपीएफ (USISPF) प्रतिनिधिमंडल का अभिनन्दन करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 250 मिलियन की आबादी के साथ उत्तर प्रदेश भारत का सबसे बड़ा राज्य है. हमारे पास सबसे बड़ा लैंडबैंक है. उद्योग अनुकूल औद्योगिक नीतियां हैं. मज़बूत कानून-व्यवस्था है. हम खाद्यान्न उत्पादन में न केवल आत्मनिर्भर हैं, बल्कि निर्यात भी कर रहे हैं. देश में सबसे अच्छी उर्वरा भूमि उत्तर प्रदेश के पास है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप उत्तर प्रदेश को एक ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था का राज्य बनने के हमारे संकल्प की पूर्ति में यूएसआईएसपीएफ (USISPF) सकारात्मक भूमिका निभा सकता है.
मुख्यमंत्री से मिलने वाले 30 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में USISPF के प्रेसिडेंट और सीईओ मुकेश अघी, बैंक ऑफ द वेस्ट की प्रेसिडेंट और सीईओ नंदिता बख्शी, स्पाइस जेट के चेयरमैन अजय सिंह, मेटा (फेसबुक) के पब्लिक पॉलिसी हेड राजीव अग्रवाल, स्टैंडर्ड चार्टर्ड के सीईओ जरीन दारूवाला, भारत सरकार के पूर्व विदेश सचिव कंवल सिब्बल सहित स्वास्थ्य, रक्षा, शिक्षा, बैंकिंग, एविएशन, सोशल मीडिया सहित अनेक सेक्टर के दर्जन भर से अधिक सीईओ, अन्य वरिष्ठ अधिकारी व USISPF के पदाधिकारी मौजूद रहे.
-भारत एक्सप्रेस