सुरक्षा गार्डों और मरीज के परिजनों के बीच मारपीट
Punjab: पंजाब के गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज में मंगलवार को बवाल हो गया. दरअसल, आपातकालीन विभाग में तैनात सुरक्षा गार्डों ने मरीज के रिश्तेदार के साथ कथित तौर पर मारपीट की है. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा साझा किए गए इस वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि सुरक्षा गार्ड मरीज के परिजनों के ऊपर ताबड़तोड़ हाथ चला रहे हैं. प्रतिक्रिया देते हुए मरीज के परिजन भी लात मुक्के चला रहे हैं. वायरल वीडियो की पुष्टि अस्पताल प्रबंधन ने किया है.
#WATCH | Faridkot Punjab: Patient’s relative allegedly manhandled by security guards in the emergency department of Guru Gobind Singh medical college & Hospital.
(Video confirmed by Hospital Administration) pic.twitter.com/oPagzhWLvi
— ANI (@ANI) July 25, 2023
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.