NCP अध्यक्ष शरद पवार (फोटो फाइल)
Maharashtra Politics: एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा है कि जिस पार्टी के वह अध्यक्ष हैं और जयंत पाटिल जिसकी महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख हैं, वही उनकी तस्वीर का इस्तेमाल कर सकती है. पवार ने कहा कि जिन्होंने उनकी विचारधारा के साथ ‘धोखा किया’, उन्हें उनकी तस्वीर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. शरद पवार का ये बयान उस वक्त आया है जब एक दिन पहले प्रफुल्ल पटेल और अजित पवार ने शरद पवार से उनका आशीर्वाद मांगा था. वहीं शरद पवार की तस्वीर दक्षिण मुंबई स्थित अजित पवार के नेतृत्व वाले एनसीपी गुट के नए कार्यालय में भी देखी गई थी.
शरद पवार ने कहा, ‘‘मैं जिस पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष हूं और जयंत पाटिल प्रदेश अध्यक्ष हैं, केवल वह (पार्टी) ही मेरी तस्वीर का इस्तेमाल कर सकती है.’’ पवार ने कहा कि उनके जीवनकाल में यह उनका अधिकार है कि वह फैसला करें कि किसे उनकी तस्वीर का इस्तेमाल करना चाहिए. एनसीपी प्रमुख ने कहा कि जिन्होंने मेरी विचारधारा को धोखा दिया और जिनके साथ मेरे वैचारिक मतभेद हैं, वे मेरी तस्वीर का इस्तेमाल नहीं कर सकते.
अजित पवार के फैसले से महाराष्ट्र में सियासी भूचाल
रविवार को अजित पवार और एनसीपी के आठ अन्य विधायकों के शिवसेना (शिंदे गुट)- भाजपा सरकार में शामिल होने के बाद महाराष्ट्र में सियासी भूचाल आया हुआ है. पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में शरद पवार ने सोमवार को प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे को बर्खास्त कर दिया था. वहीं अजित पवार गुट ने भी जयंत पाटिल को एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया और सुनील तटकरे को प्रदेश की कमान सौंप दी.
इस तरह से अजित पवार गुट ने पार्टी पर अपना दावा ठोंक दिया है. दूसरी तरफ, पाटिल ने विधानसभा अध्यक्ष को अर्जी देकर अजित पवार और उनके अन्य सहयोगी विधायकों को सदन की सदस्यता से अयोग्य करार देने का अनुरोध किया है. फिलहाल इस पर अभी फैसला होना बाकी है. वहीं महाराष्ट्र के सियासी संकट के बीच शरद पवार को विपक्ष का साथ मिलता नजर आ रहा है. तमाम विपक्षी दल इस संकट के पीछे बीजेपी का हाथ बता रहे हैं.
-भारत एक्सप्रेस