सीएम योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने किसानों को बड़ी राहत दी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने घोषणा की है कि अब किसानों को खेतों से मिट्टी निकालने के लिए किसी भी तरह की परमिशन की जरूरत नहीं होगी. किसान अब अपने इस्तेमाल के लिए बिना कोई अनुमति लिए मिट्टी की खुदाई करवा सकते हैं. योगी सरकार के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि स्थानीय पुलिस और जिला प्रशासन के खिलाफ लगातार किसानों से वसूली करने की शिकायतें मिल रही थीं. उसी के मद्देनजर ये निर्णय सरकार ने लिया है.
मिट्टी खनन के लिए परमिशन की जरूरत नहीं
सरकार की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया है कि किसानों को अब खेतों से मिट्टी निकालने के लिए भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग से किसी भी तरह की अनुमति लेने की जरूरत नहीं है. सामान्य मिट्टी खनन पर रायल्टी के जीरो कर दिया गया है. इसलिए किसानों को अब निजी इस्तेमाल के लिए सिर्फ माइन मित्र पोर्टल पर जाकर आवेदन करना होगा. आवेदन के बाद खनन और परिवहन ऑटोमेटिक अधिकृत हो जाएंगे.
यह भी पढ़ें- सामना मुखपत्र: विपक्ष की बैठक को बताया ‘वैगनर ग्रुप’, पुतिन की तरह पीएम मोदी को भी सत्ता से उखाड़ फेंकने का दावा
100 घन मीटर की गहराई तक मिट्टी निकाल सकते हैं
भूतत्ल एवं खनिकर्म विभाग की सचिव डॉ. रोशन जैकब ने बताया कि सीएम के निर्देश पर सामान्य मिट्टी खनन पर लगने वाली रॉयल्टी को सखत्म कर दिया गया है. इसलिए अब किसान अपने निजी उपयोग के लिए बिना किसी परमिशन के मिट्टी निकाल सकेंगे. किसान खेत से 100 घन मीटर की गहराई तक मिट्टी निकाल सकते हैं. इसमें पारदर्शिता लाने के लिए विभाग की तरफ से अन्य निर्देशों को भी जारी किया गया है.
किसानों से मिली शिकायतों के बाद सरकार ने लिया फैसला
सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि बीते दिनों में किसानों के उत्पीड़न को लेकर सीएम ने नाराजगी जताई थी. इसके साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया था कि किसानों को परेशान करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.