Bharat Express

आज ED के सामने होगी वैभव गहलोत की पेशी, पिछले महीने हो चुकी है 7 घंटे की मैराथन पूछताछ

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को आज ईडी ने फिर पूछताछ के लिए बुलाया है

वैभव गहलोत (फाइल फोटो)

Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को 16 नवंबर को ईडी ने समन भेज कर बुलाया है, जिसके चलते कुछ ही देर ही में वे ईडी के सामने पेश होंगे.  ईडी के सूत्रों से पता लगा है कि वैभव गहलोत को  FEMA यानी फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम) से जुड़े एक मामले में पूछताछ के लिए समन भेजा गया है और पूछताछ के लिए दिल्ली स्थित ED मुख्यालय में बुलाया गया है

बता दें कि वैभव गहलोत के वकील ने इस पूछताछ की तारीख 16 से बढ़ाकर 25 नवंबर करने की मांग की थी लेकिन ईडी ने इस मांग को नकार दिया था. ऐसे में आज उन्हें दिल्ली स्थित ईडी मुख्यालय में पेश होना है. खास बात यह है कि इसी केस में उन्हें दो बार नोटिस भेजा गया था, लेकिन उस दौरान वैभव गहलोत ईडी के समक्ष पेश नहीं हुए थे.

यह भी पढ़ें-Earthquake tremors : उत्तराखंड में फिर हिली धरती, जहां सुरंग में फंसे हैं 40 मजदूर, वहां भी महसूस किए गए झटके

पहले भी हो चुकी है लंबी पूछताछ

गौरतलब है कि वैभव गहलोत से 30 अक्टूबर को भी ED ने करीब 7 घंटे की पूछताछ की थी. 16 नवम्बर को फिर पूछताछ के लिए तारीख दी थीं, जिसके तहत आज उन्हें ईडी के सामने पेश होना ही होगा. पूछताछ के बाद वैभव गहलोत ने बताया था कि उन्हें फ़ेमा (विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम) के तहत समन दिया गया था, लेकिन उनका इससे कोई वास्ता नहीं है. उनका कहना था कि उनका इस ट्रांजेक्शन से कोई लेना देना ही नहीं है.

यह भी पढ़ें-UP News: लखनऊ में आज से शुरू होगी अग्निवीर भर्ती, जानिए यूपी में किस तारीख को कहां होने जा रही है परीक्षा

कौन हैं वैभव गहलोत?

ऐसा नहीं है कि इस मामले में केवल वैभव गहलोत का ही नाम है, बल्कि ईडी ने प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और कांग्रेस नेता ओम प्रकाश हुडला के यहाँ भी छापेमारी की थी. मुख्यमंत्री के बेटे होने के चलते उनके नाम की चर्चाएं काफी ज्यादा हैं. बता दें कि अशोक गहलोत केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के सामने लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं. वैभव राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read