वाराणसी नगर निगम के फेसबुक पर इस तरह की दिखने लगी थी पिक्चर
सौरभ अग्रवाल
UP News: वाराणसी नगर निगम (Varanasi Municipal Corporation) का फेसबुक पेज फिलहाल हैकर के चंगुल से मुक्त हो गया है. इस सम्बंध में नगर आयुक्त ने जांच समिति गठित कर दी है. बता दें कि हाल ही में फेसबुक पेज पर अचानक एडल्ट पिक्चर दिखने लगी थी. इस घटना के तीन घंटे बाद अधिकारियों की आंखें खुली थी, तब तक वाराणसी नगर निगम की भद्द पिट गई थी और अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल खड़े होने शुरू हो गए थे. इसके बाद आनन-फानन में अधिकारियों से पेज को मुक्त कराने के लिए पुलिस की मदद ली गई थी.
मालूम हो कि वाराणसी नगर निगम के आधिकारिक फेसबुक पेज के हैक होने की खबर 24 जून को सामने आई थी. इसके बाद लगातार इस पर कार्य किया जा रहा था और करीब 28 घंटे बाद हैकर्स के चंगुल से पेज को मुक्त करा लिया गया है. 24 जून को हैकर्स ने नगर निगम, वाराणसी के फेसबुक को हैक कर एडल्ट वीडियो पोस्ट कर दिए थे. इस सम्बंध में नगर आयुक्त शिपू गिरि ने नगर निगम के आईटी सेल को सोशल मीडिया अकाउंट को हैक कर से मुक्त कराने की जिम्मेदारी सौंपी थी.
नगर निगम टीम ने सिगरा थाना में एफआईआर कराया था. वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट की साइबर टीम ने कार्रवाई कर वाराणसी नगर निगम के आधिकारिक फेसबुक पेज को रिकवर कर लिया है. वहीं साइबर सेल टीम अब हैकर्स के बारे में पता लगा रही है. इसकी कमान डीसीपी वरूणा अमित कुमार ने संभाल रखी है. नगर निगम, वाराणसी का फेसबुक हैक होने के सम्बन्ध में नगर आयुक्त ने अपर नगर आयुक्त राजीव राय की अध्यक्षता में चार सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है, जो पूरे प्रकरण की जांच कर एक सप्ताह में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी. नगर आयुक्त ने नगर निगम वाराणसी के सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म की सिक्योरिटी के लिए यूजर व पासवर्ड का आडिट कराने का निर्देश दिया है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.