Bharat Express

VIDEO: प्रयागराज में फिर बमबाजी, अतीक अहमद के वकील के घर के पास फेंका गया बम

Prayagraj: माफिया अतीक अहमद के वकील दयाशंकर मिश्रा के कटरा इलाके में स्थित मकान के सामने कुछ अराजक तत्वों ने मंगलवार दोपहर कथित रूप से बम फेंका.

bombing

बम फेंके जाने के बाद निकलता धुंआ

Prayagraj: उमेश पाल हत्याकांड के बाद उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक बार फिर बमबाजी की खबर सुनाई दी है. अतीक अहमद के वकील के घर के पास बम फेंका गया है. वकील दयाशंकर मिश्रा के घर के पास ही कुछ युवकों ने बमबाजी की है.

घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं

माफिया अतीक अहमद के वकील दयाशंकर मिश्रा के कटरा इलाके में स्थित मकान के सामने कुछ अराजक तत्वों ने मंगलवार दोपहर कथित रूप से बम फेंका. पुलिस ने बताया कि अभी तक घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. सहायक पुलिस आयुक्त (शिवकुटी) राजेश कुमार यादव ने बताया कि कर्नलगंज थाना क्षेत्र में अंतर्गत कटरा की गोबर गली में कुछ युवकों ने आपसी रंजिश के चलते बम फेंका था, जिसमें संयोगवश अतीक अहमद के वकील दयाशंकर मिश्रा के मकान के सामने विस्फोट हुआ. उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.

पैसों को लेकर विवाद

राजेश कुमार यादव ने कहा कि, स्थानीय लोगों के मुताबिक, हर्षित सोनकर नाम के युवक का रौनक, आकाश सिंह और छोटे के साथ पैसे को लेकर कुछ विवाद था और इस कारण सोनकर ने रौनक, आकाश और छोटे का पीछा करते हुए उनपर देसी बम फेंका. यादव ने बताया कि संयोगवश बम वकील दयाशंकर मिश्रा के मकान के सामने गिरा. घटना में किसी को कोई नुकसान पहुंचने की खबर नहीं है. उन्होंने बताया कि सोनकर बम फेंककर वहां से फरार हो गया.

इसे भी पढ़ें: NCP में फूट डालकर बीजेपी से हाथ मिलाएंगे अजित पवार? महाराष्ट्र की राजनीति में मची हलचल पर शरद पवार का आया बयान

मामले में प्राथमिकी दर्ज

इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है और जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी. उल्लेखनीय है कि मिश्रा उमेश पाल अपहरण मामले में अतीक अहमद और अशरफ के वकील थे. इस मामले में अतीक अहमद और दो अन्य को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी, जबकि अशरफ समेत सात अन्य लोग साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिए गए थे. बीते दिनों ही अतीक और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read