अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई करता प्रशासन
Hardoi: यूपी में अवैध निर्माण पर बुलडोजर का कहर जारी है. इस बार फिर हरदोई में अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला है. वहीं सबसे ज्यादा हैरान करने वाली जो बात है वो यह है कि कोर्ट की जमीन पर बने थाने के एक हिस्से को लेकर यह कार्रवाई हुई है. घटना के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर मौजूद हैं
दरअसल, यूपी के हरदोई जिले में कोतवाली की इमारत का एक हिस्सा कोर्ट की जमीन पर बना था. जिला जज और हाई कोर्ट के आदेश के बाद प्रशासन द्वारा कार्रवाई करते हुए इस भाग को बुलडोजर से गिरा दिया गया. जिस समय प्रशासन का बुलडोजर चल रहा था उस समय एसडीएम, तहसीलदार अधिशासी अधिकारी और प्रभारी निरीक्षक मौजूद थे.
पुलिस थाने के भवन पर बुलडोजर
यह पूरा मामला शाहाबाद कोतवाली का है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर मौजूद है, जिसमें देका जा सकता है कि पुलिस थाने के भवन पर बुलडोजर चल रहा है. यहां पर मुंसिफ कोर्ट कोतवाली से लगा हुआ बना है. मुंसिफ कोर्ट में कुछ जमीन जहां खाली है वहीं लगभग बीस साल पुराने इसकी बिल्डिंग में कोई कामकाज नहीं होता है. स्टाम्प वेंडरों और वकीलों ने इसके कुछ एरिया पर कब्जा जमा रखा है.वहीं पास में स्थित कोतवाली के लोगों ने भी कोर्ट की जमीन पर कार्यालय बना रखा है.
#PCS अफ़सर ने थाने पर चला दिया #बुलडोजर 🙅#UP के हरदोई ज़िले की शाहाबाद कोतवाली में #SDM पूनम भास्कर ने बुलडोजर चलवाकर #मुंसिफ_कोर्ट की ज़मीन पुलिस कोतवाली के अवैध कब्जे से खाली करवा डाली #hardoi pic.twitter.com/G1PHsJ224s
— Adv Shubham شبھم (@advshubhamllb) August 25, 2023
मुंसिफ कोर्ट की जमीन पर था कब्जा
मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पहले ही जिला जज राजकुमार सिंह ने मुंसिफ कोर्ट के भवन का निरीक्षण किया था. जिसके बाद उन्होंने राजस्व विभाग की टीम को पैमाइश कराकर अतिक्रमण खाली करवाने का निर्देश दिया था. अवैध अतिक्रमण के तहत शाहाबाद कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक का आवास और आधा ऑफिस के अलावा महिला हेल्प डेस्क और मुख्य द्वार तक मुंसिफ कोर्ट की जमीन पर बना है.
इसे भी पढ़ें: न टेंट न बैंड सिर्फ माला और मिठाई… IAS ने महज 2 हजार रुपये में IPS के साथ रचाई शादी
एसडीएम पूनम भास्कर के नेतृत्व में प्रशासन की टीम ने बुलडोजर से मेन गेट और हेल्प डेस्क भवन को भी गिरा दिया. वहीं बाकी का अवैध निर्माण हटाने के लिए पुलिस को कुछ समय दिया गया है.