गमला ले जाते दोनों व्यक्ति
Haryana: हरियाणा के गुरुग्राम में होने वाली G20 बैठक को लेकर सरकार की तैयारियां जोरों पर है. मेहमानों के स्वागत के लिए गुरुग्राम को बखूबी सजाया जा रहा है. इसके लिए सड़कों के किनारे और बीच में भी सौंदर्यीकरण का काम चालू है. तरह-तरह के रंग बिरंगे फूल और अलग-अलग वैरायटी के पौधों से इन्हें खूबसूरत बनाया जा रहा है. लेकिन लोग तब इस बात पर ताज्जुब करते रह गए जब महंगी गाड़ी से आए 2 लोग फूलों के इन गमलों को चोरी करते नजर आए.
चोरी का वीडियो हुआ वायरल
कल 1 मार्च से गुरुग्राम में G20 की बैठक शुरु हो जाएगी. जोकि तीन दिनों तक चलेगी. वहीं इस मामले में हरियाणा भाजपा प्रवक्ता रमन मालिक का कहना है कि चोरी करने वाले लोग 40 लाख की कीमती गाड़ी लेकर फूलो के गमले चुराने आए थे. यह बहुत ही निंदनीय घटना है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर लीक हो चुका है और अबतक लाखों लोगों ने इसे देख भी लिया है. वायरल वीडियो पर लोगों ने एक से एक कमेंट भी किए हैं.
40 लाख की गाड़ी लेकिन नियत 40 पैसे की भी नहीं।
वीडियो गुरुग्राम का है, जहां एक शख्स ने शहर में G20 के लिए सजावट में रखे गए गमले उठाकर कार में डाले और चला गया। pic.twitter.com/3DpyWcnwx3
— Govind Pratap Singh | GPS (@govindprataps12) February 28, 2023
इस बात की भी है संभावना
वहीं इस मामले में एक और लोग के अनुसार इस बात की भी संभावना जताई जा रही है कि पौधा चुराने वाला व्यक्ति सरकारी अधिकारी भी हो सकता है और उसकी मदद करने वाला शख्स भी सरकारी अधिकारी हो. वहीं एक और संभावना में इस बात को कहा गया है कि वे लोग राज्य के बागवानी विभाग से भी संबंधित हो सकते हैं और इस फूल वाले पौधों को किसी सरकारी आवास या कार्यालय में ले जा रहे हों.
इसे भी पढ़ें: UP Budget Session: अखिलेश यादव ने दी सीएम योगी को आर्थिक सलाहकार बदलने की सलाह, बजट पर बीजेपी सरकार को घेरा
हरियाणा के गुरुग्राम में 1 से 4 मार्च तक जी-20 देशों के एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप की बैठक आयोजित की जा रही है. इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खुद इन कार्यक्रमों की निगरानी कर रहे हैं. आयोजन से जुड़े स्थल पर विशेष सुरक्षा बरती जा रही है. वहीं सम्मेलन में भाग लेने वाले प्रतिनिधियों की सुविधाओं से जुड़े सभी इंतजाम भी पूरे कर लिए गए हैं.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.