Frankfurt Tech Expert Viral Video: सोशल मीडिया पर कई पार्ट में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति को सड़कों पर भीख मांगते हुए देखा जा सकता है. वायरल वीडियो में दिख रहा व्यक्ति दावा कर रहा है कि वह पेशे से इंजीनियर है, जो पहले जर्मनी के फ्रैंकफर्ट शहर में प्रमुख फार्म में काम किया करता था.
वीडियो बेंगलुरु के जयनगर इलाके का है, जिसे इंस्टाग्राम पर शरत युवराज नाम के यूजर ने शेयर किया है. शरत ने जब वीडियो में दिख रहे शख्स से बात की तो उसने बताया कि वह इंजीनियर है और जर्मनी जैसे देशों में काम कर चुका है. परिवार को खोने के बाद उसने शराब पीना शुर कर दिया.
मां, बाप और प्रेमिका सब को खो दिया
लाल टी-शर्ट पहने व्यक्ति ने इंस्टाग्राम पर शरत युवराज द्वारा शेयर किए गए वीडियो में अपनी कहानी साझा की. उसने बताया, अपने माता-पिता और प्रेमिका को खोने के बाद वह शराब की लत में पड़ गया, जो कंट्रोल से बाहर हो गई, जिससे वह बेघर हो गया और जिंदा रहने के लिए भीख मांगने पर निर्भर हो गया.
जब शरत ने उस आदमी से पूछा, तुम्हारी क्वालीफिकेशन क्या है, तो उसने जवाब दिया,
“मैं एक इंजीनियर हूं. मैं ग्लोबल विलेज में माइंडट्री (Mindtree, Global Village) में काम करता था. जब मैंने अपने माता-पिता को खो दिया तो मैंने शराब पीना शुरू कर दिया, सर.”
वीडियो में उन्होंने ध्यान, दर्शन और विज्ञान जैसे विषयों पर भावुकता से बात की, यहां तक कि अल्बर्ट आइंस्टीन और डेविड ह्यूम का भी जिक्र किया. वीडियो के आखिरी हिस्से में उस शख्स अपने जीवन पर विचार करते हुए कहा,
“धर्म, जाति, वे सभी चीजें, देखो मैं क्या बन गया हूं मुझे और पढ़ने की जरूरत है.”
शरत ने उस व्यक्ति के साथ अपनी मुलाकात के तीन वीडियो शेयर किए. शरत ने वीडियो कैप्शन मे बताया कि उस शख्स से पहली मुलाकात जयनगर 8वें ब्लॉक में जेएसएस कॉलेज रोड पर हुई थी. हालांकि अन्य लोगों ने बताया कि कुछ दिन पहले जयनगर 4वें ब्लॉक में उसे नशे में देखा गया था. शरत द्वारा मदद की पेशकश करने के प्रयासों के बावजूद उस व्यक्ति ने किसी भी मदद से इनकार कर दिया.
Heartbreaking 💔
This guy, who completed his MS in Frankfurt and worked at Mindtree, is now begging in Bengaluru.
He suffered severe psychological trauma after losing both his parents and his long-term girlfriend.
Hope he recovers soon.#bangalore #bengaluru #begging… pic.twitter.com/oNbhVhhdva
— Karnataka Portfolio (@karnatakaportf) November 22, 2024
ये भी पढ़ें: शोरूम ने दे दिया इतना बिल कि घूमा कस्टमर का माथा, वहीं Ola स्कूटर पर दे मारा हथौड़ा, Video हुआ Viral
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.