Bharat Express

रायबरेली:थाने के उर्दू अनुवादक का घूस लेते हुए वीडियो वायरल, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज

थाने के उर्दू अनुवादक का रिश्वत लेते वीडियो वायरल

करप्शन के खिलाफ योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति लागू है.बावजूद इसके, घूसखोरी के मामलों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. रायबरेली जनपद के बछरावां थाने में तैनात उर्दू अनुवादक का घूस लेते वीडियो शुक्रवार को वायरल हो गया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. शुरुआती जांच में आरोप साबित होने पर अनुवादक को निलंबित कर दिया गया है.  भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत उसके खिलाफ केस भी दर्ज कराया गया है.

वीडियो वायरल होने पर हुआ एक्शन

उर्दू अनुवादक मजीद बछरावां थाने में उर्दू अनुवादक के पद पर तैनात है. बता दें कि रात के समय किराना की दुकान पर उसे  एक शख्स से कुछ रुपये लेते कैमरे में कैद कर लिया गया है. इसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया. अघौरा के सोनू सिंह की तहरीर पर मजीद के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गयी है.

रिश्वत लेते वीडियो वायरल होने की सूचना पाते ही एसपी आलोक प्रियदर्शी ने सीओ महराजगंज राम किशोर सिंह को जांच करने के निर्देश दिए थे. उनकी रिपोर्ट में आरोप सही मिलने पर उर्दू अनुवादक को तुरंत निलंबित किया गया.

-भारत एक्सप्रेस

 

Also Read