4 जुलाई को होगा WFI का चुनाव (फोटो फाइल)
Wrestlers Protest: स्टार पहलवान विनेश फोगाट ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने का बुधवार को आरोप लगाया. 28 वर्षीय फोगाट ने यह दावा तब किया, जब लगभग एक दर्जन शीर्ष पहलवान बुधवार को जंतर-मंतर पर डब्ल्यूएफआई प्रमुख और खेल संघ के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान फोगाट ने यह भी आरोप लगाया कि वह बृजभूषण द्वारा मानसिक उत्पीड़न से पीड़ित थीं, फोगाट ने साथ ही कहा कि उन्होंने आत्महत्या पर विचार किया था. तो वहीं इन आरोपों पर बृजभूषण शरण ने कहा कि यौन उत्पीड़न की कोई घटना नहीं हुई है. अगर ऐसा हुआ है तो मैं फांसी लगा लूंगा.
भारतीय पहलवान और ओलंपियन विनेश फोगाट ने कहा कि महिला पहलवान को कई तरह परेशानी होती है, कुश्ती के अध्यक्ष द्वारा महिला खिलाड़ियों का शोषण किया गया. फेडरेशन खिलाड़ियों पर जबरदस्ती बैन लगाती है जिससे खिलाड़ी न खेल सके. किसी भी खिलाड़ी को कुछ होता है तो उसके जिम्मेदार कुश्ती संघ के अध्यक्ष होंगे.
#WATCH दिल्ली: जंतर-मंतर पर WFI के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान भावुक होते हुए भारतीय पहलवान व ओलंपियन विनेश फोगाट ने कहा, "फेडरेशन की ओर से खिलाड़ियों का शोषण किया गया। किसी भी खिलाड़ी को कुछ होता है तो उसकी ज़िम्मेदार कुश्ती संघ के अध्यक्ष व फेडरेशन होगी।" pic.twitter.com/fWrmxOz9kd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 18, 2023
जंतर-मंतर पर भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान भावुक होते हुए भारतीय पहलवान और ओलंपियन विनेश फोगाट ने कहा कि “फेडरेशन की ओर से खिलाड़ियों का शोषण किया गया. किसी भी खिलाड़ी को कुछ होता है तो उसकी जिम्मेदार कुश्ती संघ के अध्यक्ष और फेडरेशन होगी.” इस दौरान भारतीय रेसलर विनेश फोगाट ने कहा कि जब हाई कोर्ट हमें निर्देश देगा तब हम सभी सबूत देने को तैयार हैं. हम पीएम को सभी सबूत सौंपने को भी तैयार हैं.
सबसे बड़ा आरोप विनेश फोगाट ने लगाया है..क्या कोई सामने है जो कह सके कि फेडरेशन ने किसी एथलीट का उत्पीड़न किया हो।यौन उत्पीड़न की कोई घटना नहीं हुई है। अगर ऐसा हुआ है तो मैं फांसी लगा लूंगा: बृजभूषण शरण सिंह, अध्यक्ष, रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया, दिल्ली pic.twitter.com/wXRaxGw8hW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 18, 2023
ये भी पढ़ें: Wrestlers Protest: भारतीय रेसलिंग में बगावत, पहलवान बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक फेडरेशन के खिलाफ धरने पर बैठे
तो वहीं, इस मामले पर बीजेपी सासंद और भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह ने कहा कि सबसे बड़ा आरोप विनेश फोगाट ने लगाया है. क्या कोई सामने है जो कह सके कि फेडरेशन ने किसी एथलीट का उत्पीड़न किया हो. यौन उत्पीड़न की कोई घटना नहीं हुई है. अगर ऐसा हुआ है तो मैं फांसी लगा लूंगा.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.