Bharat Express

Video: DIG के सामने रायफल नहीं लोड कर पाए दारोगा जी, हुई किरकिरी

Video Viral: बस्ती मंडल के DIG आरके भारद्वाज ने पुलिसकर्मियों की इस हालत को देखते हुए सही ट्रेनिंग के आदेश दिए हैं.

Video

DIG के सामने एक सब-इंस्पेक्टर राइफल में गोली भी नहीं डाल पाए

Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक सब-इंस्पेक्टर राइफल लोड नहीं कर पा रहे हैं. इसकी वजह से यूपी की पुलिस को शर्मिदगी का सामना करना पड़ा. संतकबीर नगर जिले के खलीलाबाद थाने का ये वीडियो (Video) है, जिसमें देखा जा सकता है कि सब-इंस्पेक्टर को राइफल में गोली लोड करना और फायर करना नहीं आ रहा है.

बताया जा रहा है कि जब सब-इंस्पेक्टर राइफल लोड कर रहा था उस वक्त डीआईजी आरके भारद्वाज भी मौजूद थे और सब-इंस्पेक्टर के कौशल की जांच कर रहे थे कि वह राइफल कैसे फायर करता है. सब-इंस्पेक्टर को पता नहीं था कि राइफल को कैसे लोड करना है और कारतूस को बैरल के माध्यम से कैसे डालना हैं. इसके बाद आईजी अन्य अधिकारियों से इसके बारे में पूछते हुए और सब-इंस्पेक्टर पर हंसते हुए दिखाई देते हैं कि वह राइफल लोड करना नहीं जानते.

जो भी कमी है उसे ट्रेनिंग से पूरा करेंगे- आईजी

बस्ती रेंज के डीआईजी आर.के. भारद्वाज संतकबीर नगर जिले के खलीलाबाद कोतवाली में निरीक्षण करने पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि इस दौरान जो भी खामियां मिली हैं, वे कहीं न कहीं ट्रेनिंग या अभ्यास न होने का नतीजा था. जो कमी आई है, उस कमी को हम अभ्यास और ट्रेनिंग से पूरा करेंगे.

ये भी पढ़ें: VIDEO: वाह रे दारोगा जी! विजिलेंस टीम को देख मुंह में ठूस लिए रिश्वत के पैसे

वहीं, इस मुद्दे पर मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर निशाना साधा है. सपा की ऑफिशियल अकाउंट पर लिखा गया है कि योगी जी की पुलिस को बंदूक में गोली डालना भी नहीं आता! यूपी पुलिस बंदूक की नली से डाल रही गोली, चरम पर अज्ञानता। भाजपा सरकार में गरीबों और निर्दोषों का उत्पीड़न करने वाली अनुशासनहीन पुलिस के एसआई को बंदूक चलाना भी नहीं आता, शर्मनाक। ऐसे पुलिसकर्मियों से बेहतर होगी पुलिस फोर्स?

बता दें कि ये कोई पहला मौका नहीं है, जब इस तरह का वीडियो (Video) सामने आया हो. इससे पहले भी इस तरह के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहे हैं.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read