Bharat Express

Viral Video: इस निर्दलीय विधायक ने चमकाए लोगों के जूते, बोले- वोटर से छोटा होता है MLA

वायरल विडियो में विधायक पुलिस थाने के सामने बूट पॉलिश स्टॉल (टेंट) लगा कर अपने विधानसभा क्षेत्र के वोटरों के जूते चमकाते हुए दिख रहे हैं.

जूता पॉलिश करते विधायक

Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान मे विधानसभा चुनाव के पास आते ही अब यहां अलग-अलग तरह के चुनावी रंग देखने को मिल रहे हैं. मतदाताओं को लुभाने के लिए अभी से संभावित प्रत्याशियों द्वारा एक से एक अनोखे और नायाब तरीके या यूं कहें स्टंट आजमाए जा रहे हैं. ऐसा ही एक तरीका दौसा जिले की महुआ सीट से वर्तमान विधायक द्वारा आजमाया गया जो कि खूब इलाके और सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है.

गांधी जयंती पर किया यह काम

राजस्थान के दौसा जिले के महुआ सीट से विधायक ओम प्रकाश हुड़ला का गांधी जयंती के अवसर पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह लोगों के जूते पॉलिश करते हुए दिखे. उनके द्वारा आजमाया गया यह तरीका सोशल मीडिया पर पर चर्चा का विषय बना हुआ है. वायरल हो रहे इस वीडियो में विधायक ओम प्रकाश हुड़ला फूल मालाओं से लदे हुए हैं और लोगों के जूते साफ कर रहे हैं.

थाने के सामने विधायक बैठे बूट पॉलिश करने

वायरल विडियो में विधायक पुलिस थाने के सामने बूट पॉलिश स्टॉल (टेंट) लगा कर अपने विधानसभा क्षेत्र के बुजुर्ग वोटरों के जूते चमकाते हुए दिख रहे हैं. वहीं इसके लिए उन्होंने बैनर भी लगाया हुआ है. यह पहली बार नहीं है कि विधायक ओम प्रकाश हुड़ला द्वारा वोटरों के जूते पॉलिश किए गए हैं. वह पहले भी अपने विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं को रिझाने के लिए बूट पॉलिश कर चुके हैं.

इसे भी पढ़ें: Sanatan Dharma: सीएम योगी के बयान पर उदित राज का पलटवार, बोले- सनातन धर्म कुछ नहीं, जाति ही शाश्वत

कभी बेचा सब्जी तो कभी काटी फसल

वोटरों को लुभाने के लिए केवल बूट ही नहीं बल्कि विधायक कभी दुकान पर सब्जी तो कभी खेत में फसल काटते हुए भी दिखें. बूट पॉलिश को लेकर विधायक ओम प्रकाश हुड़ला का कहना है कि, उनके द्वारा इस तरह का कार्य मतदाताओं और कार्यकर्ताओं को इस बात का अहसास दिलाने के लिए किया जा रहा है कि विधायक छोटा होता है और मतदाता और कार्यकर्ता बड़े होते हैं. बता दें कि हुड़ला पूर्व में भाजपा नेता भी रह चुके हैं. साल 2018 के चुनाव से पहले जब बीजेपी ने उनको टिकट नहीं दिया तो उन्होंने पार्टी से त्यागपत्र दे दिया. बतौर निर्दलीय चुनावी समर में उतरे. इस चुनाव में हुड़ला विजयी हुए.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read