Bharat Express

Virat Kohli ने ठोका शतक…मुजफ्फरनगर-बहराइच में बंटी फ्री में बिरयानी, फाइनल के लिए होटल संचालकों ने किया ये वादा

मुजफ्फरनगर और बहराइच में होटल संचालकों ने विराट कोहली के शतक बनाने पर 100 परसेंट डिस्‍काउंट पर बिरयानी खिलाने का वादा किया था.

फोटो-सोशल मीडिया

UP News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर व बहराइच से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां पर क्रिकेट प्रेमियों ने अपने प्लेयर्स के प्रति प्रेम प्रदर्शित करने के लिए मुफ्त में बिरयानी बांटी है. दरअसल वर्ल्‍डकप के सेमीफाइनल मुकाबले में जैसे ही भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने अपना रेकॉर्ड 50वां शतक बनाया,  जमकर पटाखे फूटने लगे.  यूपी के दो जिलों में फ्री में चिकन बिरयानी बांटी गई, जिसके लिए बड़ी संख्या में लोग उमड़ पड़े.

मुजफ्फरनगर और बहराइच में होटल संचालकों ने विराट कोहली के शतक बनाने पर 100 परसेंट डिस्‍काउंट पर बिरयानी खिलाने का वादा किया था और जब विराट कोहली ने अपना 50वां शतक लगाया और सेंचुरी बनाई तो होटल के बाहर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और फिर होटल संचालकों को फ्री में बिरयानी बांटनी पड़ी. बहराइच में तो सड़क के दोनों तरफ इतना लंबा जाम लग गया कि लोगों को आने-जाने में परेशानी होने लगी. इसको देखते हुए लोगों को पुलिस बुलानी पड़ी.

मुजफ्फरनगर में विराट कोहली के प्रशंसक होटल संचालक दानिश रिजवान ने वादा किया था कि अगर विराट शतक लगाते हैं तो सभी को 100 प्रतिशत छूट पर बिरयानी खिलाएंगे. इस पर जैसे ही विराट ने सौ रन बनाए, होटल के बाहर भीड़ लग गई और फिर संचालक को फ्री में बिरयानी बांटनी पड़ी. होटल संचालक ने बताया कि कोहली के रनों के हिसाब से ही बिरयानी पर छूट का ऑफर दिया गया था. शतक लगते ही 100 प्रतिशत छूट पर करीब 500 लोगों को फ्री बिरयानी खिलाई गई. उन्‍होंने फाइनल मैच में टंगड़ी कबाब का ऑफर दिये जाने की भी घोषणा की है.

ये भी पढ़ें- Varanasi: काशी में देव दिवाली पर इस बार होगा 600 करोड़ का कारोबार! भरेगी हर किसी की झोली, जलेंगे 11 लाख से ज्यादा दीये

500 लोगों ने कराया था रजिस्ट्रेशन

मीनाक्षी चौक पर स्थित मकबूल होटल के संचालक दानिश ने मीडिया को बताया कि फ्री में बिरयानी खाने के लिए लोगों से रजिस्ट्रेशन कराने की अपील की गई थी. इस पर कोहली के शतक लगाने से पहले लगभग 500 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इन सभी लोगों को फ्री में बिरयानी खिलाई गई. फाइनल के लिए दानिश रिजवान और राशिद ने बताया कि आगे भी यह ऑफर जारी रहेगा. दानिश ने बताया कि भारत अगर फाइनल का मुकाबला जीतता है तो लोगों को फ्री में टंगड़ी कबाब खिलाया जाएगा.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read