Bharat Express

Karnataka Assembly Election 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी, मतदान से पहले CM बोम्मई ने हनुमान मंदिर में की पूजा-अर्चना

सीएम समेत पूरी पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर वोट मांगा है. पार्टी सामूहिक नेतृत्व में चुनाव में उतरी थी.

हुबली: कर्नाटक में आज 224 सीटों पर विधानसभा चुनाव है. राज्य में 5 करोड़ से ज्यादा मतदाता हैं, जिसमें 11.71 लाख वोटर्स पहली बार मतदान करने वाले हैं. सभी 224 विधानसभा सीटों पर एक साथ वोटिंग हो रही है. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बुधवार को विधानसभा चुनाव के लिए वोट डालने से पहले अपने परिवार के साथ अशोक नगर के अंजनेय (हनुमान) मंदिर में एक विशेष पूजा की. उनके साथ उनके बेटे भरत और बेटी अदिति भी थी. बोम्मई ने मंदिर के गर्भगृह की ‘प्रदक्षिणा’ की और प्रार्थना में डूबे नजर आए.

ये भी पढ़ें:- Karnataka Election 2023 Live Updates: कर्नाटक चुनाव के लिए वोटिंग जारी, खिलेगा ‘कमल’ या ‘हाथ’ को मिलेगा जनता का साथ! या फिर JDS बचा पाएगी अपनी साख?

शिगगांव सीट से लड़ रहे चुनाव

मुख्यमंत्री हावेरी जिले के शिगगांव सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संकेत दिया है कि अगर भाजपा सत्ता में आती है तो बोम्मई दोबारा मुख्यमंत्री होंगे. नामांकन दाखिल करते समय और सार्वजनिक प्रचार के दौरान, मुख्यमंत्री बोम्मई ने दावा किया था कि मतदाता न केवल एक विधायक का चुनाव करने के लिए बल्कि मुख्यमंत्री का चुनाव करने के लिए अपना वोट डालेंगे.

पूरी पार्टी पीएम मोदी के नाम पर मांगा वोट

हालांकि खुद सीएम समेत पूरी पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर वोट मांगा है. पार्टी सामूहिक नेतृत्व में चुनाव में उतरी थी. इस बीच, मुजरई, हज और वक्फ मंत्री शशिकला जोले और उनके पति चिक्कोडी संसदीय सीट से सांसद अन्नासाहेब जोले ने बेलगावी जिले के यकसांबा शहर में अपना वोट डाला. उनकी बेटी प्रिया जोले और बेटे बसवप्रसाद जोले ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

– आईएएनएस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read