देश

Meghalaya-Nagaland Elections: नागालैंड-मेघालय में कड़ी सुरक्षा के बीच 118 सीटों पर मतदान जारी, 550 कैंडिडेट की किस्मत का होगा फैसला

Meghalaya-Nagaland Elections: भारत के नॉर्थ ईस्ट राज्यों नागालैंड और मेघालय में विधानसभा चुनाव के लिए आज वोटिंग शुरू हो गई है. नागालैंड में 60 सीटों पर जबकि मेघालय विधानसभा की 59 सीटों के लिए मतदान हो रहे हैं. दोनों ही राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सोमवार सुबह मतदान शुरू हो गया. चुनाव अधिकारियों ने बताया कि मेघालय की 60 में से 59 विधानसभा सीटों के लिए सुबह 7 बजे मतदान शुरू होने से पहले बड़ी संख्या में पुरुष और महिलाएं मतदान केंद्रों के सामने कतार में लग गए. प्रदेश में 3,419 मतदान केंद्रों पर मतदान शाम 4 बजे तक जारी रहेगा.

मेघालय के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) एफ.आर. खारकोंगोर ने कहा कि 36 महिलाओं समेत 369 उम्मीदवार चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. 2018 के विधानसभा चुनाव में 32 महिलाओं सहित 329 उम्मीदवार मैदान में थे.

सोहियोंग विधानसभा क्षेत्र में मतदान नहीं होगा

मेघालय में यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (UDP) के उम्मीदवार एच. डोनकुपर रॉय लिंगदोह की बीमारी के कारण 20 फरवरी को मृत्यु हो जाने के बाद पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहियोंग विधानसभा क्षेत्र में मतदान नहीं होगा. सोमवार के चुनाव में 10.92 लाख महिलाओं सहित लगभग 21.75 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं. वोटों की गिनती 2 मार्च को नागालैंड और त्रिपुरा के साथ की जाएगी.

अमित शाह ने की मतदाताओं ने वोट करने की अपील

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा, मेघालय में आज मतदान होने जा रहा है, मैं मतदाताओं से राज्य में भ्रष्टाचार मुक्त सरकार चुनने की अपील करूंगा. स्वच्छ शासन यह सुनिश्चित करेगा कि सरकारी योजनाएं गरीब से गरीब व्यक्ति तक पहुंचे और उनके जीवन में समृद्धि आए. अधिक से अधिक संख्या में निकलकर मतदान करें.

यह भी पढ़ें-      Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से मौसम लेगा करवट, इन जगहों पर होगी बारिश, राजधानी में बढ़ेगा तापमान

नगालैंड में हो रहा त्रिकोणीय मुकाबला

नगालैंड की 60 विधानसभा सीटों में से 59 पर त्रिकोणीय मुकाबला है. 2018 में राज्य की 60 में से 12 सीटें जीतने वाली भाजपा एनडीपीपी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है. सीटों के बंटवारे के समझौते के तहत एनडीपीपी 40 सीटों पर और बीजेपी 20 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.

मेघालय में सभी पार्टियां मैदान में हैं

मेघालय में इस बार सभी पार्टियां अकेले चुनाव मैदान में है. 2018 के मुकाबले इस बार बीजेपी और नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) ने चुनाव पूर्व कोई गठबंधन नहीं किया है. मेघालय के पूर्व मंत्री और यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (UDP) के उम्मीदवार एचडीआर लिंगदोह के निधन के कारण Sohiong सीट में मतदान टल गया. इसलिए 60 में से 59 सीटों पर मतदान होगा.

तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में हो रहा उपचुनाव

मेघालय और नागालैंड के अलावा तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में उपचुनाव हो रहा है. तमिलनाडु में इरोड पूर्व निर्वाचन क्षेत्र की सीट तो वहीं पश्चिम बंगाल में सागरदिघी की सीट पर उपचुनाव हो रहा है.

– भारत एक्सप्रेस

 

 

Rahul Singh

Recent Posts

Election Result Live Updates: 8 बजे से शुरू होगी मतगणना, सबसे पहले पोस्टल बैलेट की होगी गिनती

महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के बाद पूरे देश की निगाहें इन दो राज्यों पर…

9 mins ago

दिल्ली हाईकोर्ट ने RSS सदस्य शांतनु सिन्हा पर दर्ज मानहानि के मामले में BJP नेता अमित मालवीय को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

RSS सदस्य शांतनु सिन्हा द्वारा अमित मालवीय के खिलाफ ‘बंगाली’ में एक फेसबुक पोस्ट किया…

9 hours ago

अफगानिस्तान में महिलाएं क्यों नारकीय जीवन जीने के लिए अभिशप्त हैं?

महिलाओं के खिलाफ घिनौने कृत्य अनंत काल से होते आ रहे हैं और ये आज…

9 hours ago

दिल्ली हाईकोर्ट ने चांदनी चौक के आसपास के क्षेत्रों से अवैध गतिविधियों को हटाने का दिया निर्देश

पीठ चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल द्वारा दायर जनहित याचिका पर विचार कर रहा है,…

9 hours ago

PM Modi’s Gifts: Global Diplomacy में भारत की सांस्कृतिक धरोहर की झलक, राज्यों से भेजे गए ये उपहार

देश के विभिन्‍न राज्‍यों में तैयार किए गए गिफ्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं…

11 hours ago