नागालैंड और मेघालय में मतदान में जारी
Meghalaya-Nagaland Elections: भारत के नॉर्थ ईस्ट राज्यों नागालैंड और मेघालय में विधानसभा चुनाव के लिए आज वोटिंग शुरू हो गई है. नागालैंड में 60 सीटों पर जबकि मेघालय विधानसभा की 59 सीटों के लिए मतदान हो रहे हैं. दोनों ही राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सोमवार सुबह मतदान शुरू हो गया. चुनाव अधिकारियों ने बताया कि मेघालय की 60 में से 59 विधानसभा सीटों के लिए सुबह 7 बजे मतदान शुरू होने से पहले बड़ी संख्या में पुरुष और महिलाएं मतदान केंद्रों के सामने कतार में लग गए. प्रदेश में 3,419 मतदान केंद्रों पर मतदान शाम 4 बजे तक जारी रहेगा.
मेघालय के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) एफ.आर. खारकोंगोर ने कहा कि 36 महिलाओं समेत 369 उम्मीदवार चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. 2018 के विधानसभा चुनाव में 32 महिलाओं सहित 329 उम्मीदवार मैदान में थे.
सोहियोंग विधानसभा क्षेत्र में मतदान नहीं होगा
मेघालय में यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (UDP) के उम्मीदवार एच. डोनकुपर रॉय लिंगदोह की बीमारी के कारण 20 फरवरी को मृत्यु हो जाने के बाद पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहियोंग विधानसभा क्षेत्र में मतदान नहीं होगा. सोमवार के चुनाव में 10.92 लाख महिलाओं सहित लगभग 21.75 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं. वोटों की गिनती 2 मार्च को नागालैंड और त्रिपुरा के साथ की जाएगी.
#WATCH | Nagaland votes to elect a new government in the single-phased Assembly polls underway in 59 constituencies amid tight security
Visuals from Kohima pic.twitter.com/FmTxE48UPw
— ANI (@ANI) February 27, 2023
अमित शाह ने की मतदाताओं ने वोट करने की अपील
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा, मेघालय में आज मतदान होने जा रहा है, मैं मतदाताओं से राज्य में भ्रष्टाचार मुक्त सरकार चुनने की अपील करूंगा. स्वच्छ शासन यह सुनिश्चित करेगा कि सरकारी योजनाएं गरीब से गरीब व्यक्ति तक पहुंचे और उनके जीवन में समृद्धि आए. अधिक से अधिक संख्या में निकलकर मतदान करें.
यह भी पढ़ें- Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से मौसम लेगा करवट, इन जगहों पर होगी बारिश, राजधानी में बढ़ेगा तापमान
नगालैंड में हो रहा त्रिकोणीय मुकाबला
नगालैंड की 60 विधानसभा सीटों में से 59 पर त्रिकोणीय मुकाबला है. 2018 में राज्य की 60 में से 12 सीटें जीतने वाली भाजपा एनडीपीपी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है. सीटों के बंटवारे के समझौते के तहत एनडीपीपी 40 सीटों पर और बीजेपी 20 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.
मेघालय में सभी पार्टियां मैदान में हैं
मेघालय में इस बार सभी पार्टियां अकेले चुनाव मैदान में है. 2018 के मुकाबले इस बार बीजेपी और नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) ने चुनाव पूर्व कोई गठबंधन नहीं किया है. मेघालय के पूर्व मंत्री और यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (UDP) के उम्मीदवार एचडीआर लिंगदोह के निधन के कारण Sohiong सीट में मतदान टल गया. इसलिए 60 में से 59 सीटों पर मतदान होगा.
पश्चिम बंगाल: सागरदिघी उपचुनाव के लिए मतदान चल रहे हैं। इस दौरान सागरदिघी क्षेत्र में नाका चेकिंग की जा रही है। pic.twitter.com/YPZTfFesM7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 27, 2023
तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में हो रहा उपचुनाव
मेघालय और नागालैंड के अलावा तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में उपचुनाव हो रहा है. तमिलनाडु में इरोड पूर्व निर्वाचन क्षेत्र की सीट तो वहीं पश्चिम बंगाल में सागरदिघी की सीट पर उपचुनाव हो रहा है.
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.