Bharat Express

UP Nikay Chunav 2023: बरेली में मतदान कल, पोलिंग पार्टियों की रवानगी के साथ ही पुलिस समेत खूफिया विभाग एक्टिव

UP Nikay Chunav 2023: बरेली कॉलेज मैदान में पोलिंग पार्टियों को ले जाने के लिए अधिगृहीत गाड़ियां मंगलवार को दोपहर से ही पहुंचना शुरू हो गई थीं.

UP Nikay Chunaw

यूपी निकाय चुनाव

UP Nikay Chunav 2023: यूपी नगर निकाय चुनाव का पहला चरण पूरा हो चुका है. वहीं 11 मई को होने वाले द्वितीय चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार मंगलवार 9 मई को ही बंद हो गया था. मैदान में उतरे सभी प्रत्याशियों ने कल मंगलवार शाम तक जनसंपर्क अभियान में वोटरों को लुभाने के लिए अपनी तरफ से कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. बरेली में भी 11 मई को दूसरे चरण में चुनाव होने हैं. आज बुधवार को जहां पोलिंग पार्टियां क्षेत्र में रवाना हो गई हैं. वहीं जिले की पुलिस प्रशासन ने भी सारी तैयारियां कर ली हैं.

जिले में 33 जोन और 77 सेक्टर

निकाय चुनाव में निगरानी के लिए बरेली जिले को 33 जोन और 77 सेक्टर में बांटा गया है. 8,47,763 मतदाता नगर निगम के मेयर और पार्षद के चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. नगर निगम के लिए एक मेयर और 80 पार्षद के लिए मतदाता ईवीएम मशीन का बटन दबाएंगे. जबकि नगर निकायों के 19 अध्यक्ष और 272 सदस्य पद के लिए खड़ें प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 4,84,413 मतदाता बैलेट पेपर के जरिए करेंगे. बरेली में होने वाले निकाय चुनाव के लिए जिले में 340 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

बरेली कॉलेज मैदान में अधिगृहीत वाहन

बरेली कॉलेज मैदान में पोलिंग पार्टियों को ले जाने के लिए अधिगृहीत गाड़ियां मंगलवार को दोपहर से ही पहुंचना शुरू हो गई थीं. मिली जानकारी के अनुसार उड़नदस्ता और निगरानी टीम के लिए 46 हल्के वाहन, पोलिंग पार्टियों को ले जाने के लिए 315 बस, 15 मिनी बस, सेक्टर-जोनल मजिस्ट्रेट के लिए 110 हल्के वाहन अधिगृहीत किए गए हैं. इतने वाहनों के बरेली कॉलेज पहुंचने के दौरान जाम कि दिक्कत भी बनी रही. इसका एक कारण यह भी था कि जिले के विकास भवन से श्यामगंज जाने वाली सड़क के एक ओर बेरीकेडिंग किया गया था. इस वजह से यातायात भी प्रभावित रहा.

इसे भी पढ़ें: Karnataka Election 2023 Live Updates: कर्नाटक चुनाव के लिए वोटिंग जारी, खिलेगा ‘कमल’ या ‘हाथ’ को मिलेगा जनता का साथ! या फिर JDS बचा पाएगी अपनी साख?

सुरक्षा का खास ख्याल

सुरक्षा के लिहाज से पोलिंग पार्टियों को ईवीएम और मतपत्र रवानगी स्थल पर दिए जाएंगे. पुलिस समेत खूफिया विभागों को भी चुनाव के मद्देनजर एक्टिव किया गया है. मतदान के बाद ईवीएम और मतपत्र सील कर कड़ी सुरक्षा घेरे के बीच स्ट्रांग रूम में जमा करना होगा.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read