कर्नाटक विधानसभा चुनाव
Karnataka Assembly Election 2023: आज सुबह 7 बजे से चल रहे कर्नाटक विधानसभा चुनाव में 224 सीटों के लिए वोटिंग के दौरान कुछ जगहों से हिंसा की खबरें सामने आ रही हैं. बताया जा रहा है कि इन हिंसात्मक घटनाओं में पोलिंग अधिकारियों की गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा है.
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर 2614 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. सुबह 7 बजे से जारी मतदान में कर्नाटक के सभी जिलों के मतदान केंद्रों पर भारी संख्या में लोग अपना वोट डालने पहुंच रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार 3 बजे तक 52.03% वोट पड़ चुके हैं.
राज्य में तीन जगहों पर हिंसक वारदात हुई है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विजयपुरा जिले के बासवाना बागेवाड़ी तालुक में कुछ अराजक तत्वों द्वारा EVM और VVPAT मशीनों को तोड़ने का बात सामने आई है. इसके अलावा पोलिंग अधिकारियों की गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाने की खबर भी है. दरअसल, बासवाना बागेवाड़ी तालुक में हो रही वोटिंग को लेकर इस बात की अफवाह उड़ी थी कि अधिकारी वोटिंग मशीन बदलकर गड़बड़ी कर रहे थे.
लाठी से विरोधियों पर हमला
वहीं सामने आई दूसरी घटना पद्मनाभ विधानसभा के पपैया गार्डन पोलिंग बूथ की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि यहां पर कुछ युवाओं द्वारा विरोधियों पर लाठियों से हमला किया गया. वहीं इस घटना में कुछ महिलाओं के भी घायल होने की खबर है. इसके अलावा तीसरी हिंसात्मक घटना बेल्लारी जिले के संजीवारायानाकोटे की बताई जा रही है. जहां कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए. उनके बीच जमकर हाथापाई हुई.
प्रियांक खड़गे ने लगाया यह आरोप
मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे ने प्रिसाइडिंग ऑफिसर पर आरोप लगाते हुए कहा कि चित्तपुर विधानसभा के चमनूर गांव के एक पोलिंग बूथ में इसलिए वोटिंग रोक दी गई है कि प्रिसाइडिंग ऑफिसर बीजेपी को वोट देने के लिए लोगों को उकसा रहे हैं. वहीं बेंगलुरु दक्षिण से भाजपा विधायक तेजस्वी सूर्या ने कर्नाटक को बजरंगबली की भूमि बताते हुए कहा कि 13 मई को यह सभी सवालों के जवाब दे देगी.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.