रिलायंस इंडस्ट्रीज की डायरेक्टर ईशा अंबानी.
एशिया के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी की बेटी और रिलायंस इंडस्ट्रीज की डायरेक्टर ईशा अंबानी ने आज (15 मई) ‘गर्ल्स इन आईसीटी इंडिया–2024’ कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर चौथी औद्योगिक क्रांति के इस डिजिटल युग में भारत को वर्ल्ड लीडर के तौर पर उभरना है तो लड़कियों को आगे लाना होगा. विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और सूचना के साथ ही संचार टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में लड़कियों की भागीदारी बढ़ानी होगी.
बता दें कि दूरसंचार विभाग द्वारा आयोजित ‘गर्ल्स इन आईसीटी इंडिया–2024’ कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें ईशा अंबानी ने शिरकत की. उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि देश की लड़कियों को प्रौद्योगिकी को एक करियर के रूप में चुनना चाहिए.
“बेटियों को नेतृत्व करने के समान अवसर मिलें”
उन्होंने कहा कि पिछले दशक में टेक्नोलॉजी वर्कफोर्स में महिलाओं का प्रतिनिधित्व 6% बढ़ा है, लेकिन उद्योग जगत को भी अपना योगदान देना होगा. उन्हें ऐसे तरीके और साधन तैयार करने होंगे, जिससे महिलाओं के करियर में स्थिरता सुनिश्चित हो सके. साथ मिलकर हम एक ऐसा भविष्य बना सकते हैं, जहां हमारी बेटियों को नेतृत्व करने का समान अवसर मिले.
“महिला पूरे गांव को खाना खिला सकती है”
इस दौरान ईशा अंबानी ने अपनी मां नीता अंबानी का जिक्र करते हुए कहा कि “मेरी मां हमेशा कहती हैं कि अगर आदमी को सशक्त बनाओगे तो वह सिर्फ एक परिवार का पेट भरेगा, लेकिन अगर एक महिला को सशक्त बनाओगे तो वह पूरे गांव को खाना खिलाएगी. मां का मानना है कि महिलाएं जन्म से ही लीडर होती हैं. उनका सहज निस्वार्थ भाव उन्हें बेहतर लीडर बनाता है. महिला कर्मचारियों को उनके करियर के शुरुआत से ही प्रोत्साहित किया जाना चाहिए. सिर्फ कागजों पर बदलाव और समावेशिता दिखाने से देश में बदलाव नहीं आएगा.”
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.