Bharat Express

Weather Update: गलन और कोहरे से गिरा पारा, जारी हुआ येलो अलर्ट, बर्फीली हवाएं अभी और बढ़ाएंगी ठंड

नई दिल्ली: उत्तर भारत समेत देश के कई राज्यों में ठंड का कहर देखने को मिल रहा है. बर्फीली हवाओं ने बुधवार को दिल्ली में ठिठुरन और बढ़ा दी.

नई दिल्ली: उत्तर भारत समेत देश के कई राज्यों में ठंड का कहर देखने को मिल रहा है. बर्फीली हवाओं ने बुधवार को दिल्ली में ठिठुरन और बढ़ा दी. दिन भर लोग ठंड से परेशान रहे. हल्की धूप निकली लेकिन उससे कोई राहत नहीं मिली. नतीजा, अधिकतम तापमान जहां सामान्य से चार डिग्री कम रहा वहीं सात इलाकों में यह 4.5 से छह डिग्री तक कम रहा. वहीं बुधवार सीजन का सबसे ठंडा दिन भी दर्ज किया गया. बृहस्पतिवार के लिए भी मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है.

दिल्ली एनसीआर में मौसम का हाल

पूरे दिल्ली एनसीआर में कुछ दिनों से धूप नहीं निकल रहा है. जिसके चलते लगातार तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. ठंड के साथ ही धूंध का प्रकोप इतना है कि अब लोगो को साफ देखने में भी दिक्कत हो रही है. इसके साथ ही आईएमडी ने कुछ दिनों के लिए दिल्ली-एनसीआर में कोल्ड डे अलर्ट जारी किया है.

बुधवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 15.6 डिग्री सेल्सियस रहा. यह इस सीजन का अभी तक का सबसे कम है. न्यूनतम तापमान सामान्य स्तर पर 7.3 डिग्री सेल्सियस रहा. हवा में नमी का स्तर 94 से 60 प्रतिशत रिकार्ड हुआ. एसपीएस मयूर विहार दिल्ली का सबसे ठंडा इलाका रहा. वहां का अधिकतम तापमान 12.3 डिग्री दर्ज किया गया. सबसे कम न्यूनतम तापमान आया नगर में 6.2 डिग्री रहा.

इन इलाकों में घना कोहरा

उत्तर प्रदेश के बरेली, लखनऊ, बहराइच में विजिबिलिटी 25, प्रयागराज, वाराणसी में 50, गोरखपुर, सुल्तानपुर में 200 मीटर दर्ज की गई. मुरादाबाद भी घने कोहरे की चपेट में है. जिससे कई ट्रेनें लेट और रद्द हो रही हैं. उत्तर प्रदेश के अलावा चंडीगढ़, राजस्थान और बिहार में भी बहुत घना कोहरा देखा गया. वहीं, मध्य प्रदेश और त्रिपुरा में घना कोहरा और जम्मू संभाग में मध्यम कोहरा दर्ज हुआ.

जानें मौसम का हाल

मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान गिरकर 9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. हालांकि अधिकतम तापमान बढ़कर 20 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, सुबह के वक्त कोहरा या धुंध के बाद आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. लखनऊ में अगले 3 दिन मौसम की यही स्थिति बनी रहेगी. स्काईमेट ने आज उत्तर प्रदेश में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश के आसार जताए हैं और पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में बहुत घना कोहरा छाया रह सकता है.

Bharat Express Live

Also Read