Bharat Express

देश के कई राज्यों में ‘जल तांडव’, उत्तराखंड और हिमाचल में भूस्खलन, अलर्ट जारी

Heavy Rain: देश के कई राज्यों में भारी बारिश ने तबाही मचा दी है. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जल’तांडव’ हो रहा हो.

Weather Update: भूस्खलन और नदी का बढ़ा जलस्तर

Weather Update: भूस्खलन और नदी का बढ़ा जलस्तर

Heavy Rain: देश के कई राज्यों में भारी बारिश ने तबाही मचा दी है. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जल’तांडव’ हो रहा हो. देश के उत्तरी हिस्से में लगातार हो रही बारिश ने लोगों को परेशानी में डाल दिया है. उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश में स्थिति बहुत ही खराब हो गई है. यहां भारी बारिश के कारण लैंडस्लाइड भी हो रहे हैं, जिसके कारण कई प्रमुख सड़कों पर वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है. हिमाचल के मंडी में भूस्खलन के कारण मनाली-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित हो गया. वहीं, यहां भारी बारिश के कारण ब्यास नदी उफान पर है. नदी किनारे स्थित कई घर उसके तेज बहाव में बह गए हैं. वहीं, देश की राजधानी दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर बढ़ गया है.

Heavy Rain: उत्तराखंड में भारी बारिश के बाद तबाही

प्राप्त जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण तबाही मची हुई है. यहां कई क्षेत्रों में भूस्खलन की घटनाएं हो रही हैं, जिससे सड़क पर वाहनों की आवाजाही बाधित हो जा रही है और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, प्रदेश में भारी बारिश के कारण सीएम पुष्कर सिंह धामी अलर्ट मोड में दिख रहे हैं. उन्होंने सोमवार को देहरादून में आपदा कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया और सारी तैयारियों के बारे में जानकारी ली. उत्तराखंड की चमोली पुलिस के अनुसार, बद्रीनाथ नेशनल हाइवे पर गुलाबकोटी के पास लैंडस्लाइड की घटना हुई. जिसके बाद सड़क पर पहाड़ से बड़े-बड़े पत्थर और चट्टान आ गिरे. इससे सड़क बाधित हो गई है.

ये भी पढ़ें- WB Panchayat Election Results: पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के नतीजे आज, 8 और 10 जुलाई को हुई थी वोटिंग

हिमाचल के मंडी में ब्यास नदी का बढ़ा जलस्तर

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में भी भारी बारिश ने तबाही मचाई है. एएनआई ने मंडी में ब्यास नदी का वीडियो शेयर करते हुए बताया कि प्रदेश में भारी बारिश के कारण ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ गया है. इसके अलावा प्रदेश में भूस्खलन की भी घटना हुई हैं. मंडी में ही भूस्खलन के कारण मनाली-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया है. आज यहां प्रदेश के राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कहा,”मंडी से 7 किलोमीटर की दूरी पर भूस्खलन हुआ है. हमने मशीने मंगवाई है. रास्ता साफ करने का काम जल्द शुरू होगा. दूसरी तरफ जाना संभव नहीं है इसलिए ड्रोन के माध्यम से पता लगाया है कि दूसरी तरफ भी भूस्खलन है. PWD और NHAI मिलकर काम कर रही हैं.”

वहीं, हिमाचल प्रदेश में अगले 24 घंटे के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read