Bharat Express

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में और कंपकपाएगी सर्दी, कानपुर के जूलॉजिकल पार्क में जानवरों के लिए लगा रूम हीटर

Weather Forecast: मौसम विभाग की मानें तो आज (रविवार) को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री और अधिकतम तापमान 25 डिग्री तक रह सकता है. ठंड का असर NCR के क्षेत्रों में भी दिखाई देगा.

Weather Update

ठंड से बचने के लिए आग तापते हुए लोग

Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड का असर देखने को मिल रहा है. रविवार सुबह एनसीआर के कई इलाकों में धुंध देखने को मिला. तो वहीं, मौसम विभाग ने शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी किया है. उत्तर भारत के कई राज्यों में शनिवार रात तामपान में गिरावत दर्ज की गई. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान 6 डिग्री और अधिकतम तापमान 25 डिग्री तक रह सकता है. इसका असर एनसीआर में भी दिखाई देगा.

दिल्ली-एनसीआर के साथ ही उत्तर प्रदेश में भी ठंड का असर देखने को मिल रहा है. कानपुर में रविवार सुबह तापमान में गिरावट दर्ज की गई. ठंड से बचने के लिए लोग आग तापते हुए दिखे. बढ़ती ठंड को देखते हुए जूलॉजिकल पार्क के अधिकारियों ने चिड़ियाघर के जानवरों को ठंड से बचाने के लिए तरह-तरह के उपाय शुरू किए.

चिड़ियाघर में लगाया गया रूम हीटर

कानपुर जू में सीनियर डॉ. एवं उपनिदेशक डॉ. अनुराग सिंह ने बताया कि मांसाहारी जानवारों के कमरों में तख़्त आदि चीजें बिछाई हैं और रूम हीटर का भी इंतज़ाम किया है और खाना भी बढ़ा दिया है. हमने शाकाहारी जानवारों के पिंजरों को पॉलीथिन से ढक दिया है और हीटर, बल्ब जैसी चीज़ों की व्यवस्था की है.

कई इलाकों में दिखा घना कोहरा

हरियाणा में भी ठंड और शीतलहर जारी है. अंबाला में तापमान में गिरावट दर्ज की गई. कई इलाकों में आज सुबह घना कोहरा देखने को मिला. मौसम विभाग की माने तो पंजाब, उत्तरी राजस्थान और हिमाचल प्रदेश में आज शीतलहर चल सकती है, जिससे यहां ठंड और बढ़ेगी.

पहाड़ों में बढ़ेगी ठंड

मौसम विभाग के मुताबिक, पहाड़ी इलाकों में अभी भारी बर्फबारी के लिए इंतजार करना पड़ सकता है. पहाड़ों में ठंड बढ़ेगी, लेकिन बर्फबारी की संभावना कम ही हैं.

ये भी पढ़ें : UP Weather Report: यूपी में बढ़ी ठंड, कई शहरों में गिरा तापमान, जानें मौसम का हाल

बता दें कि हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में मौसम साफ बने रहने की संभावना है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read