Bharat Express

West Bengal: बर्दवान में एक महीने में 300 कुत्तों की मौत, पशुपालन विभाग ने बनाई टीम, लिए जा रहे ब्लड सैंपल

West Bengal: एक अधिकारी ने कहा कि कुत्तों मौत का कारण और शुरुआती लक्षण डिस्टेंपर प्रतीत होते हैं. जो एक कुत्ते से दूसरे कुत्ते में फैलता है और इसी वजह से कुत्ते मर रहे है.

west begal dog

बर्दमान में एक महीने में 300 कुत्तों की मौत

West Bengal: पश्चिम बंगाल से आवारा कुत्तों की मौत का मामला सामने आ रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक 1 महीने के अंदर तकरीबन 300 आवारा कुत्तों की मौत से पश्चिम बंगाल के बर्दवान ज़िले में हड़कंप मच गया. मौत के कारणों का पता लगाने के लिए जिले के पशुपालन विभाग के विशेष प्रतिनिधि मंडल ने शहर के नगर पालिका के विभिन्न वार्डों का दौरा कर बीमार आवारा कुत्तों के साथ ही साथ मृत कुत्तों के सैंपल जमा किए हैं.

एक महीने में 300 से अधिक कुत्ते की मौत

वही इस मामले में प्रतिनिधि मंडल के एक अधिकारी का कहना है कि मौत के कारण और शुरुआती लक्षण डिस्टेंपर प्रतीत हो रहे हैं. जो एक कुत्ते से दूसरे कुत्ते में फैलता है. इसी कारण से कुत्ते मर जाते हैं. कालना नगर निगम के वाइस चेयरमैन तपन पोल के मुताबिक पिछले कई दिनों से  शहर में 300 से अधिक आवारा कुत्तों की मौत हुई है. उन्होंने बताया कि नगरपालिका की ओर से हर तरह के उपाय किए जा रहे हैं. साथ ही प्रतिनिधि मंडल ने हर तरह के उपाय करने का आश्वासन दिया है.

ये भी पढ़े- UPI Transaction: यूपीआई से गलत अकाउंट में पैसे भेज दिए? जानिए रिफंड के लिए क्या करना होगा

हर गली मोहल्ले में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

बता दे 23 नवंबर को मिली जानकारी के मुताबिक अकोला में 5 दिनों में 24 कुत्तों की मौत का मामला सामने आया था 10 साल किसी में 30 कुत्तों को खाने में जहर दे दिया था जहर के कारण इनमें से 24 कुत्तों की मौत हो गई थी वही बचे छह कुत्तों का इलाज जारी है.  कुत्तों को जहर देकर मारने की कई मामले सामने आ चुके हैं. अकोला की एनिमल सामाजिक संस्था ऐसे कुत्तों की तलाश कर उनका रेस्क्यू कर रही है. जिन्हें जहर देकर या फिर उनकी हालत बहुत खराब हो अकोला की हर गली मोहल्ले में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

वही इस मामले में एनिमल सामाजिक संस्था की मेंबर काजल रावत ने बताया कि हर कुत्ता इंसान को नुकसान नहीं पहुंचाता है. लेकिन लोगों की समझ में शायद इनको मार देना ही सही इलाज दिखता है. जिसकी वजह से ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं.  काजल की मांग है कि ऐसा करने वालों को जल्द से जल्द पकड़कर उन पर कड़ी कार्रवाई की जाए.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read