Bharat Express

Murshidabad Violence: मालदा पहुंचे राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस पीड़ितों से मिले, सवालों में घिरी ममता सरकार

पं. बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने मालदा-मुर्शिदाबाद का दौरा कर हिंसा पीड़ितों से मुलाकात की और केंद्र सरकार को रिपोर्ट सौंपने की बात कही. NHRC और NCW की टीमों ने भी राहत शिविरों का दौरा किया.

murshidabad violence news

राज्यपाल का मुर्शिदाबाद दौरा.

Vijay Ram Edited by Vijay Ram

West Bengal Violence News: पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून में संशोधनों के विरोध में भड़की हिंसा के बाद राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने शुक्रवार को मालदा-मुर्शिदाबाद का दौरा किया. उन्होंने राहत शिविरों में रह रहे हिंसा प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और केंद्र सरकार को रिपोर्ट सौंपने की बात कही.

राज्यपाल ने कहा कि वह पूरी स्थिति का निष्पक्ष तरीके से आकलन करेंगे और शांति बहाल करने के लिए हरसंभव कदम उठाएंगे. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की दौरा स्थगित करने की अपील को दरकिनार करते हुए राज्यपाल ने अपने “संवैधानिक कर्तव्य” का हवाला देते हुए दौरा जारी रखा.

हिंसा के बाद मालदा में शरण लिए हुए हैं सैकड़ों पीड़ित

11 अप्रैल को मुर्शिदाबाद के सूती, शमशेरगंज, धूलियन और जंगीपुर जैसे इलाकों में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने उत्‍पात मचाया था. उन्‍होंने लूट-पाट की और कई लोगों पर जानलेवा हमले भी किए थे. जिसके बाद सैकड़ों हिंदू जान बचाकर वहां से मालदा की ओर भागे, जहां लालपुर हाईस्कूल को राहत शिविर में बदला गया. इन शिविरों में रहने वालों ने आज राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस से अपनी आपबीती साझा की.

राज्यपाल ने कहा, “मैं पीड़ितों की भावनाओं और जरूरतों को समझकर प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई करूंगा. मेरा मकसद है कि लोगों को उनका हक और सुरक्षा मिले.”

murshidabad violence by muslim

राज्यपाल ने केंद्र को भेजी रिपोर्ट, गृह मंत्री को दी जानकारी

राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने दौरे के बाद मीडिया से कहा कि वह केंद्रीय गृह मंत्री को स्थिति से अवगत करा चुके हैं. उन्होंने राजभवन में एक ‘शांति कक्ष’ भी खोला है, जहां से शांति बहाली की प्रक्रिया पर नजर रखी जा रही है.

इससे पहले, पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने हिंसा पीड़ितों को लेकर राज्यपाल से मुलाकात की थी. उन्होंने पीड़ितों के पुनर्वास, क्षतिग्रस्त घरों और दुकानों की मरम्मत समेत कई मांगें रखीं. मजूमदार ने कहा, “मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इन मांगों पर सैद्धांतिक सहमति जताई है.”

NHRC और महिला आयोग की टीमें भी जायजा लेने पहुंचीं

राज्‍यपाल से पहले राष्ट्र्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) और राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की टीमें भी मालदा पहुंचीं और राहत शिविरों का दौरा किया. NHRC ने स्वतः संज्ञान लेते हुए तीन हफ्ते में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.

महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने कहा, “हमें शिकायतें मिली हैं कि शिविरों में महिलाओं के साथ अच्छा व्यवहार नहीं हो रहा है. हम उनसे मिलेंगे और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रिपोर्ट सौंपेंगे.”

Murshidabad violence

बीजेपी सहित विपक्षी दलों का ममता सरकार पर आरोप

बीजेपी सहित विपक्षी दलों ने ममता सरकार पर हिंसा रोकने में विफल रहने का आरोप लगाया है. वहीं, मुख्यमंत्री ने राज्यपाल से दौरा टालने की अपील करते हुए कहा था कि “विश्वास बहाली की प्रक्रिया जारी है और स्थिति सामान्य हो रही है.”

हालांकि, राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस के दौरे और NHRC, NCW जैसी केंद्रीय एजेंसियों की सक्रियता ने इस मुद्दे को राज्य की सीमाओं से बाहर राष्ट्रीय फलक पर ला खड़ा किया है. अब नजर इस बात पर है कि केंद्र सरकार राज्यपाल की रिपोर्ट के आधार पर क्या कदम उठाती है.

murshidabad violence victim

अब तक की स्थिति

  • 3 मौतें और 274 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं.
  • सैकड़ों लोग अपने घर छोड़कर राहत शिविरों में रहने को मजबूर हैं.
  • केंद्रीय बलों की तैनाती से फिलहाल हालात काबू में हैं.
  • NHRC और NCW ने विस्तृत रिपोर्ट की मांग की है.

 

यह भी पढ़िए: दिल्‍ली में 17 वर्षीय दलित किशोर की हत्या के बाद तनाव, CM रेखा गुप्‍ता का बयान आया; MP मनोज तिवारी बोले- गुनहगारों को कड़ी सजा देंगे



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read