Bharat Express

पंचायत चुनाव में हुई हिंसा के लिए ममता बनर्जी ने BJP-Congress और माकपा को ठहराया जिम्मेदार, जीत पर जनता का किया धन्यवाद

पश्चिम बंगाल में हुए पंचायत चुनाव में सत्तारूढ़ दल टीएमसी ने प्रचंड जीत दर्ज की है. वहीं बीजेपी दूसरे नंबर पर रही.

सीएम ममता बनर्जी ने जनता का किया धन्यवाद

पश्चिम बंगाल में हुए पंचायत चुनाव में सत्तारूढ़ दल टीएमसी ने प्रचंड जीत दर्ज की है. वहीं बीजेपी दूसरे नंबर पर रही. पंचायत चुनाव में मिली जीत के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जनता का धन्यवाद किया है. ममता बनर्जी ने चुनाव के दौरान हुई हिंसा को विपक्ष की साजिश बताया है. उन्होंने कहा कि इस हिंसा के पीछे जिन लोगों का भी हाथ है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. ममता बनर्जी ने हिंसा को लेकर बीजेपी-कांग्रेस और वामदल पर भी निशाना साधा है.

सीएम ने हिंसा पर जताया दुख

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मतदान के दौरान हुई हिंसा को लेकर शोक जताया है. उन्होंने कहा पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा में लोगों की मौत से दुखी हूं. सीएम ने ये भी कहा कि जब से चुनाव की तारीख का ऐलान किया गया, तब से लेकर मतदान और मतगणना तक 19 लोगों की मौत हुई है. जिसमें सबसे ज्यादा टीएमसी के कार्यकर्ता हैं. चुनाव की तारीखों की घोषणा 8 जून को चुनाव आयोग ने की थी.

कांग्रेस-बीजेपी और माकपा ने रची हिंसा की साजिश

सीएम ने हिंसा को लेकर कांग्रेस और माकपा की भी कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि चुनावी हिंसा के लिए बीजेपी समेत ये सभी पार्टियां जिम्मेदार हैं. उन्होंने ये भी कहा कि “मैं नफरत की राजनीति नहीं करती हूं. मुझे ये कहते हुए दुख हो रहा है कि राम (बीजेपी), बाम (वामपंथी दल) और श्याम (कांग्रेस) ने हिंसा की पूरी साजिस रची है.

यह भी पढ़ें- फ्रांस के दो दिवसीय दौरे पर रवाना हुए PM Modi, बैस्टिल दिवस समारोह में होंगे सम्मानित अतिथि

सीएम ने कहा कि लोग मेरे प्रति इतनी नफरत इसलिए रखती हैं क्योंकि मैं एक साधारण परिवार की पृष्ठभूमि से आती हूं. उन्होंने टीएमसी की जीत के लिए राज्य की जनता को धन्यवाद दिया.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read