पूर्व मंत्री धर्म सिंह सैनी
Dharam Singh Saini: पश्चिमी यूपी के कद्दावर नेता धर्म सिंह सैनी हाल में हुए उपचुनाव में बीजेपी में ‘घर वापसी’ करने वाले थे. लेकिन उनकी ‘घर वापसी’ का प्लान टल गया और उनके भाजपा में शामिल होने को लेकर संकट गहरा गया है. भाजपा अब खतौली सीट हार चुकी है, ऐसे में सपा छोड़ चुके धर्म सैनी का सियासी भविष्य अधर में लटक गया है.
खतौली उपचुनाव के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ के मौजूदगी में पूर्व मंत्री धर्म सिंह सैनी दोबारा बीजेपी में शामिल होने वाले थे. लेकिन उनकी ज्वाइनिंग टाल दी गई और वो सीएम के मंच पर भी नहीं दिखे. सूत्रों का कहना है कि इसके बाद से सैनी रोज बीजेपी ऑफिस से ज्वाइनिंग के लिए फोन का इंतजार कर रहे है.
विरोध के बाद टाल दी गई ज्वाइनिंग
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में धर्म सिंह सैनी (Dharam Singh Saini) का बड़ा जनधार है, ओबीसी के बड़े नेताओं में उनकी गिनती होगी है. धर्म सिंह सैनी बसपा की सरकार में मंत्री थे, फिर बीजेपी में शामिल हुए तो योगी सरकार में भी मंत्री बनाए. विधानसभा चुनाव के ठीक पहले स्वामी प्रसाद मौर्या के साथ वो अखिलेश यादव की पार्टी सपा में शामिल हो गए थे. लेकिन अब फिर वो बीजेपी में एंट्री करना चाह रहे थे. खतौली उपचुनाव के दौरान वो सीएम की सभा में बीजेपी की वापसी होनी थी, लेकिन पार्टी के कई नेताओं के विरोध के बाद उनकी ज्वाइनिंग को टाल दी गई थी.
ये भी पढ़ें: UP Nikay Chunav: रामपुर में जीत के बाद बीजेपी की बढ़ी डिमांड, निकाय चुनाव के टिकट के लिए एक वार्ड से 5-5 दावेदार
सूत्रों का कहना है कि बीजेपी में शामिल होने के लिए पूर्व मंत्री धर्म सिंह सैनी (Dharam Singh Saini) सहारनपुर से खतौली के लिए रवाना हो गए थे. उसी समय में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने उन्हें फोन किया और कहा कि वो सीएम योगी की सभा में पार्टी में शामिल नहीं हो सकते. बाद में संगठन उनकी बीजेपी में ज्वाइनिंग प्रदेश कार्यालय में कराएगा. तीन सप्ताह से अधिक का समय बीत चुका है, लेकिन धर्म सिंह सैनी कोई फोन नहीं आया. अभी भी धर्म सैनी भाजपा में ज्वाइनिंग के इंतजार है.
-भारत एक्सप्रेस