Bharat Express

IAS ऑफिसर पूजा खेडकर कौन हैं…जिनकी फील्ड ट्रेनिंग पर महाराष्ट्र में लगानी पड़ी रोक, भेज दी गईं मसूरी

Pooja Khedkar IAS : इन दिनों IAS ऑफिसर पूजा खेडकर की सोशल मीडिया पर खासा चर्चा हो रही है. उनकी ट्रेनिंग पर रोक लगा दी गई है. महाराष्‍ट्र में उन्हें फील्ड पोस्टिंग से हटाकर मसूरी में रिपोर्ट करने का आदेश दिया गया है.

ias officer pooja khedkar

पूजा खेडकर की तस्वीर।

IAS officer Pooja Khedkar: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक IAS ऑफिसर पूजा खेडकर की चर्चा हो रही है. महाराष्ट्र सरकार द्वारा उनकी ट्रेनिंग पर रोक लगा दी गई है. उन्हें फील्ड पोस्टिंग से हटाकर मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (LBSNAA) में रिपोर्ट करने का आदेश दिया गया है.

बता दें कि पूजा खेडकर, महाराष्‍ट्र की रहने वाली एक ट्रेनी IAS ऑफिसर और वाशिम की सहायक कलेक्टर हैं. वह एक आईएएस प्रोबेशनर के रूप में अपने अधिकारों से परे जाकर विचित्र मांगें करने के लिए कटघरे में हैं.

पूजा खेडकर और उनके पिता की तस्वीर।

सरकार की ओर से LBSNAA को उनके प्रमाणपत्रों, दस्तावेजों, चिकित्सा और अन्य कागजात से संबंधित शिकायतों के बाद उनके व्यवहार पर विभिन्न मामलों में भेजी गई रिपोर्ट को देखते हुए लीगल एक्‍शन लिया गया है.

IAS Officer Puja Khedkar

23 जुलाई तक मसूरी में रिपोर्ट देनी होगी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, LBSNAA के उप निदेशक शेलेश नवल ने राज्य सरकार से खेडकर को तत्काल कार्यमुक्त करने तथा 23 जुलाई तक मसूरी अकादमी में रिपोर्ट करने का अनुरोध किया है. पूजा खेडकर कई गंभीर आरोपों का सामना कर रही हैं.

IAS Officer Puja Khedkar

जांच में पूरा सहयोग करने का वादा किया था

पूजा ने हाल में मीडिया के सामने अपने ऊपर लगे आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा था कि वो जांच में पूरा सहयोग करेंगी और जो भी निर्णय लिया जाएगा, उसे वो स्वीकार करेंगी. उसके बाद अब यह खबर आई है कि उनकी ट्रेनिंग पर रोक लगा दी गई है. साथ ही उन्हें फील्ड पोस्टिंग से हटाकर मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (एलबीएसएनएए) में रिपोर्ट करने का आदेश दिया गया है.

यह भी पढ़िए: कर्नाटक पुस्तक परिक्रमा को IAS ऑफिसर श्रीविद्या ने दिखाई हरी झंडी, 12 शहरों से गुजरेगी यह टीम

– भारत एक्‍सप्रेस

Also Read