Bharat Express

NBT: कर्नाटक पुस्तक परिक्रमा का शुभारंभ हुआ, IAS ऑफिसर श्रीविद्या ने दिखाई हरी झंडी, 12 शहरों से गुजरेगी वैन

भारत सरकार के नेशनल बुक ट्रस्ट ऑफ इंडिया (NBT) की ओर से यह सचल पुस्तक प्रदर्शनी लोगों तक पुस्तकें पहुँचाने और विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में पढ़ने की रुचि पैदा करने का उत्तम प्रयास है.

Karnataka Pustak Parikrama

बच्चों में पुस्तकों की रुचि पैदा करने के लिए नेशनल बुक ट्रस्ट का विशेष अभियान

Karnataka News: नेशनल बुक ट्रस्ट ऑफ इंडिया (NBT) द्वारा आयोजित कर्नाटक पुस्तक परिक्रमा (25 जून से 7 अगस्त) का बेंगलुरु में मंगलवार (25 जून) को शुभारंभ किया गया. मल्लेश्वरम के पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कर्नाटक की पंचायत राज आयुक्त आईएएस श्रीविद्या पीआई ने नेशनल बुक ट्रस्ट की सचल पुस्तक प्रदर्शनी वेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

इस अवसर पर आईएएस श्रीविद्या ने नेशनल बुक ट्रस्ट के प्रयास की सराहना करते हुए कहा, ”यह सचल पुस्तक प्रदर्शनी ग्रामीण लोगों तक पुस्तकें पहुँचाने और विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में पढ़ने की रुचि पैदा करने के लिए एक बहुत अच्छा प्रयास है.” उन्होंने इस पुस्तक परिक्रमा में भाग लेने के लिए सभी पंचायतों और उनमें शामिल स्कूलों में रूट मैप प्रसारित करने का आश्वासन भी दिया.

karnataka pustaka parikrama

40 दिनों तक दौड़ेगी सचल पुस्तक प्रदर्शनी की वैन

सचल पुस्तक प्रदर्शनी के उद्घाटन के अवसर पर प्रसिद्ध बाल साहित्यकार रामेंद्र कुमार भी मौजूद थे. बच्चों ने उनसे रचनात्मक ढंग से कथावाचन कैसे किया जाए, इसके गुर भी सीखे. ट्रस्‍ट की ओर से बताया गया है कि आगामी 40 दिनों में नेशनल बुक ट्रस्ट ऑफ इंडिया (NBT) की सचल पुस्तक प्रदर्शनी वेन बेंगलुरु से चलकर कर्नाटक के 12 शहरों से होकर गुजरेगी, जिसमें राम नगर, मांडया, मैसूर, कोडगु, हासन, चिकमंगलूर, शिवमोगा, दावणगेर, चित्रदुर्ग, तुमकुरु, चिक्कबल्लापुर और कोलार शामिल हैं.

Karnataka Pustak Parikrama

दूर-दराज के क्षेत्रों में पाठकों तक पहुँचाएंगे पुस्तकें

नेशनल बुक ट्रस्ट ऑफ इंडिया (NBT) की टीम राज्‍य के 12 शहरों में विभिन्न स्थानों पर जाकर पुस्तकों और राष्ट्रीय ई-पुस्तकालय के माध्यम से बच्चों और युवाओं को पुस्तकें पढ़ने और रचनात्मक गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित करेगी. नेशनल बुक ट्रस्ट ऑफ इंडिया (NBT) की यह सचल पुस्तक परिक्रमा भारत के दूर-दराज के स्थानों में पाठकों तक पुस्तकें पहुँचाने की एक पहल है, जिसमें स्कूली बच्चों, युवाओं, लेखकों और साहित्यप्रेमियों को जोड़ा जाता है. इस कार्यक्रम का उद्देश्य पुस्तक-पठन और भाषा प्रोन्नयन को बढ़ावा देना है.

यह भी पढिए- हिमाचल पुस्तक परिक्रमा का शुभारंभ 21 जून से, 39 दिनों तक चलेगी यात्रा, नेशनल बुक ट्रस्ट कराएगा विशेष आयोजन

– भारत एक्‍सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read