Bharat Express

सपा के साथ क्यों टूटा था बसपा का गठबंधन? खुद मायावती ने बताई वजह, जानकर चौंक जाएंगे आप

मायावती 2027 में होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में अभी से जुट गई हैं. कार्यकर्ताओं में किसी तरह की की शंका न रहे, इसलिए मायावती ने गठबंधन टूटने की वजह बता दी है.

Akhilesh Yadav and Mayawati

अखिलेश यादव और मायावती (फोटो- सोशल मीडिया)

बसपा सुप्रीमो मायावती ने समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन टूटने की वजह का खुलासा किया है. बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं को एक बुकलेट दी जा रही है, जिसमें बताया गया है कि 2019 में लोकसभा चुनाव के बाद सपा के साथ बसपा ने गठबंधन क्यों खत्म किया था.

बुकलेट में बताई वजह

बता दें कि मायावती 2027 में होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में अभी से जुट गई हैं. जिसके लिए टीम को तैयार किया जा रहा है. कार्यकर्ताओं में किसी तरह की की शंका न रहे, इसलिए मायावती ने गठबंधन टूटने की वजह बता दी है.

“अखिलेश ने फोन उठाना बंद कर दिया था”

मायावती ने इस बुकलेट में बताया है कि 2019 चुनाव परिणाम आने के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने उनका फोन उठाना बंद कर दिया था. यही वजह रही कि उन्हें गठबंधन तोड़ना पड़ा था.

यह भी पढ़ें- “राहुल गांधी बाज आ जा..नहीं तो इंदिरा गांधी वाला हाल होगा”, दिल्ली बीजेपी नेता तरविंदर मारवाह की धमकी

बसपा ने जीती थीं 10 सीटें

गौरतलब है कि 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के साथ बसपा ने गठबंधन में चुनाव लड़ा था. सपा ने 80 सीटों में से 37 और बसपा ने 38 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे, वहीं आरएलडी 3 तीन सीटों पर चुनाव लड़ी थी. अमेठी और रायबरेली की सीट पर कांग्रेस ने प्रत्याशी उतारे थे. इस चुनाव में सपा 5 और बसपा को 10 सीटों पर जीत दर्ज की थी.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read