Bharat Express

World Cup 2023: मोहम्मद शमी के एक-एक विकेट पर झूमे अमरोहा के लोग, जमकर फोड़े गए पटाखे

Mohammed Shami: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अमरोहा एक्सप्रेस की स्पीड देखते ही बन रही थी.

फोटो-सोशल मीडिया

Amroha: क्रिकेट प्रेमियों के बीच विश्व कप 2023 को लेकर किस कदर खुमार चढ़ा हुआ है, ये बात यूपी के क्रिकेटप्रेमियों ने बीती रात जता दिया. यूपी में कहीं फ्री में बिरयानी बांटी जा रही थी तो कहीं पटाखे जलाए जा रहे थे.  बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में मोहम्मद शमी छाए रहे. इसके बाद उनके गांव अमरोहा में भी जमकर पटाखे जलाए गए और जश्न मनाया गया. वह इस मैच में अपने फैन्स की उम्मीदों पर खरे उतरे और सात विकेट चटकाकर भारत को जीत दिलाने में कामयाब रहे. उनके हर विकेट पर शमी के फैन्स झूमते नजर आए, वहीं उनके गांव में खुशी दोगुनी दिखाई दी और जमकर पटाखे जलाए गए.

बता दें कि बुधवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अमरोहा एक्सप्रेस की स्पीड देखते ही बन रही थी. दोपहर से ही मोहम्मद शमी के समर्थक मैच देखने के लिए टीवी से चिपके नजर आए. पहले बल्लेबाजों ने मजबूत नींव रखी तो बाद में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत की टीम ने साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया. इस मैच में शमी ने भी इतिहास रच दिया.

ये भी पढ़ें- Varanasi: काशी में देव दिवाली पर इस बार होगा 600 करोड़ का कारोबार! भरेगी हर किसी की झोली, जलेंगे 11 लाख से ज्यादा दीये

वर्ल्ड कप 2023 में शमी के सबसे ज्यादा विकेट

हर विकेट पर शमी के फैन्स उछलते दिखाई दिए और खुशी मनाते दिखाई दिए. सेमीफाइनल में सात विकेट लेकर शमी इस विश्व कप में सबसे अधिक 23 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. शमी की हौसला-अफजाई के लिए उनके भाई मोहम्मद हसीब, मोहम्मद कैफ व वालिदा के साथ सभी परिजन सेमीफाइनल मैच देखने के लिए स्टेडियम में मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: Narendra Modi Stadium में वर्ल्ड कप फाइनल की तैयारी शुरू, मैच से पहले होगा एयर शो

वहीं उनके गांव में उनके परिवार के अन्य लोग दिनभर मैच देखते रहे और शमी के हर विकेट पर जश्न मनाते रहे. बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर व बहराइच में विराट कोहली के शतक लगाने पर करीब 500 लोगों को फ्री में बिरयानी बांटी गई.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read