Bharat Express

Wrestler Protest: पहलवानों के केस में एक्शन तेज, यूपी के लखनऊ और गोंडा में बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह के घर पहुंची दिल्ली पुलिस

महिला पहलवानों की शिकायत पर जांच कर रही दिल्ली पुलिस की SIT पूर्व कुश्ती संघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के लखनऊ और गोंडा स्थित घर पर पहुंची है.

Brijbhushan Sharan

बृजभूषण शरण सिंह (फोटो: ट्विटर)

Wrestler Protest: महिला पहलवानों की शिकायत पर जांच कर रही दिल्ली पुलिस की SIT पूर्व कुश्ती संघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के लखनऊ और गोंडा स्थित घर पर पहुंची है. खबर है कि दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण सिंह के घर पर मौजूद 12 लोगों के बयान दर्ज किए हैं और फोन भी चेक किए.

इस मामले में जानकारी सामने आ रही है कि, भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के घर दिल्ली पुलिस के पहुंचने पर कुछ लोगों के बयान लिए गए हैं. बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस के पहुंचने पर उनके घर में हड़कंप मच गया है. बीजेपी सांसद के गोंडा के नवाबगंज के विश्नोहरपुर स्थित पैतृक निवास पर दिल्ली पुलिस पहुंची है. पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन शोषण के आरोप में दिल्ली पुलिस, 12 लोगों के बयान दर्ज किए हैं. इसी के साथ पुलिस ने लोगों के नाम-पते और पहचान पत्र साक्ष्य के तौर पर जुटाए हैं. बता दें कि इस मामले में एसआईटी अब तक 137 लोगों के बयान ले चुकी है.

ये भी पढ़ें- Ayodhya: भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के समर्थन में एकजुट हुए अयोध्या हनुमानगढ़ी के संत, भारत बंद की तैयारी

इस पूरे मामले पर सांसद के निजी सचिव संजीव सिंह ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि 1 हफ्ते पहले एसआईटी की टीम आवास पर पहुंची थी और लोगों के बयान दर्ज किए थे. इसी के साथ उन्होंने ये भी जानकारी दी कि आज और कल में न तो दिल्ली पुलिस आवास पर आई है और न ही SIT की टीम आई है. बता दें कि यौन शोषण के मामले में पहलवान कई महीनों से भाजपा सांसद के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं और उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. उनके ऊपर पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है. बता दें कि इस मामले में विवाद इतना बढ़ गया है कि जहां एक ओर पहलवानों के पक्ष में खाप पंचायत और किसान नेता उतर आए हैं तो वहीं दूसरी ओर भाजपा सांसद के पक्ष में अयोध्या हनुमान गढ़ी के संत एकजुट हो गए हैं और उन्होंने ये आरोप लगाया है कि बृजभूषण शरण सिंह को साजिश के तहत फंसाया जा रहा है. इसी के साथ पाक्सो एक्ट में बदलाव की मांग भी की है.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read