Bharat Express

यूपी-बिहार समेत 22 राज्यों में येलो अलर्ट, फिर बदला मौसम का मिजाज, जानिए कहां रहेगा बारिश का प्रकोप

यूपी-बिहार के 22 राज्यों में बारिश का येलो अलर्ट

नई दिल्ली देश के कुछ राज्यों से मानसून की विदाई हो चुकी है. वहीं, कुछ इलाको में मानसून अभी भी सक्रिय बना हुआ है. इसी बीच मौसम विभाग से यह जानकारी सामने आयी है. उत्तर प्रदेश कई राज्यों में अगले 3-4 दिन भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने कुछ शहरों में बिहार, ओडिशा और सिक्किम में भारी बारिश का आरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा IMD ने (UP) के कुछ शहर हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी बारिश की संभावना जताई है. 4 अक्टूबर से उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी बारिश होगी. वहीं मौसम विभाग का कहना है कि 4 अक्टूबर  को पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा सहित 22 राज्यों में तेज हवा के साथ बारिश  होने के आसार है. मौसम विभाग ने इन राज्यों में येलो अलर्ट जारी किया है.

22 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड,  पश्चिम बंगाल, मिजोरम, त्रिपुरा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र के कुछ हिस्से, तेलंगाना, पुड्डुचेरी, आंध्रप्रदेश,ओडिशा, सिक्किम, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, के कुछ हिस्से, कर्नाटक, तमिलनाडु, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, सिक्किम, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र के कुछ हिस्से, तेलंगाना, पुड्डुचेरी, आंध्रप्रदेश के कुछ हिस्से, कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल सहित 22 राज्यों में गरज-चमक और तेज हवा के साथ हल्की से मध्य बारिश के आसार रहेंगे. कुछ राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

यूपी में कब होगी बारिश

लखनऊ में 4 से 9 अक्टूबर तक भारी बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है वहीं 4 और 5 अक्टूबर को लखनऊ में बादल छाए रहने की संभावना रहेंगी. बादल गरजने के साथ एक या दो बार बारिश होने की आशंका जताई जा रही है. 6 अक्टूबर से अगले 2-3 दिनों तक यूपी में भारी बारिश देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों तक यूपी के कई शहरों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. IMD ने 5,6,7 सितंबर को यूपी के अधिकांश जिलों में आरेंज अलर्ट जारी किया है. पूर्वी यूपी में भारी बारिश होने के आसार बताये जा रहे है.

-भारत एक्सप्रेस

 

 

 

Bharat Express Live

Also Read