Bharat Express

UP News: यूपी में बिजली चोरी पर लगाम लगाने की तैयारी में योगी सरकार, अधिकारियों को दिया गया निर्देश

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष एम देवराज का कहना है कि प्रदेश की विद्युत व्यवस्था को बेहतर करने के लिए चलाए जा रहे अभियान विद्युत चोरी रोको अभियान को और प्रभावी बनाया जाएगा.

UP News

UP News

UP News: उत्तर प्रदेश की बिजली व्यवस्था को बेहतर करने के लिए योगी सरकार लगातार काम कर रही है. प्रदेश में विद्युत आपूर्ति के लिए विद्युत उत्पादन को बड़े स्तर पर बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं, अब राजस्व वसूली और विद्युत चोरी रोकने के लिए सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया है. सीएम योगी के आदेशानुसार, पावर कॉरपोरेशन राजस्व वसूली और बिजली चोरी रोकने के लिए जरूरी उपायों पर जहां काम कर रहा है वहीं इन विषयों को लेकर लोगों को जागरूक करने के भी निर्देश दिए गए हैं. कर्मचारियों और अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि बिजली चोरी को रोक कर प्रदेश की विद्युत व्यवस्था को बेहतर बनाया जाए.

चलाया जा रहा है बिजली चोरी रोको अभियान

उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के अध्यक्ष एम देवराज का कहना है कि प्रदेश की विद्युत व्यवस्था को बेहतर करने के लिए चलाए जा रहे अभियान विद्युत चोरी रोको अभियान को और प्रभावी बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि बिजली आप तभी खरीद सकते हैं जब आप समय से मूल्य अदा करेंगे इसलिए राजस्व वसूलने के लिए प्रयास और तेज किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें: 2024 के लिए BJP की तैयारी तेज, लगेगी पंचायत प्रतिनिधियों की वर्कशॉप

माइक्रो लेवल पर मॉनिटरिंग किए जाने के निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विद्युत आपूर्ति पूरी किए जाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि माइक्रो लेवल पर मॉनिटरिंग पर जोर दिया जाए, जिसके परिपेक्ष में देवराज ने कहा कि माइक्रो लेवल पर मॉनिटरिंग करने से ही राजस्व में बढ़ोतरी होगी. बिल सही हो और समय पर वितरित होना चाहिए जिससे कि उपभोक्ताओं को भी दिक्कत का सामना न करना पड़े।

बिजली आपूर्ति के लिए ट्रांसफार्मर का हो समुचित रखरखाव

ट्रांसफर के रखरखाव को ठीक से करने को लेकर भी विभागीय स्तर पर निर्देश जारी किए गए हैं और कॉरपोरेशन के अध्यक्ष एम देवराज ने बताया कि ट्रांसफार्मर ठीक रखने के लिए यह सुनिश्चित किया जाए कि तेल की कमी और ओवरलोडिंग न हो , नया कनेक्शन देने से पूर्व ओवरलोडिंग को पूरी तरीके से चेक कर लिया जाए.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read