मनीष कश्यप को छुड़ाने के लिए टावर पर चढ़ा युवक
Manish Kashyap: यूट्यूबर मनीष कश्यप की रिहाई की मांग को लेकर नोएडा में उसका एक समर्थक सेक्टर-93 में टावर पर चढ़ गया. वहां से मनीष कश्यप को छोड़ने की डिमांड करता रहा. युवक को उतारने के लिए नोएडा पुलिस और अग्निशमन विभाग ने संयुक्त अभियान चलाया. युवक को करीब 2 घंटे बाद नीचे उतारा गया. युवक नशे में था, उसकी मेडिकल जांच कराई जा रही है.
एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि शाम साढ़े 6 बजे के करीब सूचना मिली कि एक युवक टावर पर चढ़ गया है. वह अपना नाम करन ठाकुर बता रहा है. जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. उसे समझाने का प्रयास किया गया. पुलिस जब भी उसके करीब पहुंचती तो वह कूदने की धमकी देता था. ऐसे में उसे काफी समझाकर शांत कराया गया. इसके बाद पुलिस ने दमकल विभाग को इसकी जानकारी दी. मौके पर हाइड्रोलिक को मंगाया गया. फिर एसीपी खुद दमकल विभाग के हाइड्रोलिक की मदद से युवक के पास तक पहुंचे.
19:40 बजे सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति सेक्टर 93 में बिजली के टावर पर चढ़ गया है। सूचना पर त्वरित कारवाई करते हुए फायर सर्विस यूनिट ने मौके पर पहुंचकर धैर्य और साहस का परिचय देते हुए हाइड्रोलिक प्लेटफार्म की मदद से लगभग 35 मीटर की ऊंचाई से सकुशल नीचे उतारा।@fireserviceup pic.twitter.com/PtgcCdhyL4
— GAUTAM BUDDHA NAGAR FIRE AND EMERGENCY SERVICE (@cfonoida) April 13, 2023
इस दौरान भी उससे बातचीत का सिलसिला जारी रखा गया. इसके बाद युवक को हाइड्रोलिक पर लिया गया. वहां पकड़ते ही उसने फिर से तेज आवाज में चिल्ला चिल्ला कर ‘मनीष कश्यप जिंदाबाद’ और बिहार सरकार के नेताओं के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाने लगा. उसने बताया कि वह मनीष कश्यप का दोस्त है. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
#noida pic.twitter.com/yJQOXd5hcf
— mhd akhlad (@Sameer52664308) April 13, 2023
बता दें कि बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप (Manish Kashyap) को कथित तौर पर तमिलनाडु में बिहार के प्रवासी मजदूरों से संबंधित फर्जी वीडियो प्रसारित करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
गौरतलब है कि मनीष अपने आप को ‘सन ऑफ बिहार’ और असली नाम त्रिपुरारी कुमार तिवारी बताता है. बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में मनीष का जन्म 9 मार्च 1991 को डुमरी महनवा नामक गांव में हुआ था. मनीष कश्यप ने साल 2020 के बिहार विधानसभा चुनावों में भी अपनी किस्मत आजमाई थी. उसने बिहार की चनपटिया विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था. जिसमें नामांकन पत्र में उसने अपना नाम त्रिपुरारी कुमार तिवारी बताया था.
-भारत एक्सप्रेस