Bharat Express

“…तो इस जन्म में दिल्ली नहीं जीत पाएंगे मोदी जी”- बजट पर घमासान के बीच सीएम केजरीवाल का बड़ा हमला

Delhi Budget: सीएम ने कहा, “उनको तकलीफ है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी बार-बार क्यों जीत रही है. उनको तकलीफ है कि दिल्ली में बीजेपी बार-बार क्यों हार रही है.”

arvind kejriwal

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल

Delhi Budget: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बजट विवाद को लेकर दिल्ली विधानसभा सत्र में जमकर केंद्र सरकार पर बरसे. विधानसभा के सत्र को संबोधित करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि ऊपर से नीचे तक अनपढ़ लोगों की जमात है. उन्होंने कहा कि कल खबर चल रही थी कि इंफ्रास्ट्रक्चर से ज्यादा बजट विज्ञापन का है, जबकि इंफ्रास्ट्रक्चर का बजट 20,000 करोड़ रुपये और विज्ञापन का 550 करोड़ रुपये है.

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज दिल्ली का बजट सदन में पेश किया जाना था. लेकिन केंद्र ने उस पर रोक लगा दी और हम आज (मंगलवार) बजट पेश नहीं कर सके. यह केवल संवैधानिक संकट नहीं है, यह संविधान पर हमला है. बता दें कि इस गतिरोध के बीच गृह मंत्रालय ने मंगलवार को दिल्ली का बजट पास कर दिया है.

हमारे पास कोर्ट जाने का विकल्प था लेकिन…

अरविंद केजरीवाल ने कहा, “हमारे पास इस मुद्दे पर अदालत जाने का विकल्प था लेकिन हमने उनकी चार टिप्पणियों का जवाब दिया. आखिरकार केंद्र ने बजट को मंजूरी दे दी.” एलजी वीके सक्सेना पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा कि संविधान के अनुसार एलजी को कोई टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है. संविधान और सुप्रीम कोर्ट का आदेश कहता है कि तीन मामलों को छोड़कर, एलजी बाकी सभी फाइलों को मंजूरी देंगे, उन्हें फाइलों पर लिखने का अधिकार नहीं है.

इसके पहले, दिल्ली के सीएम ने पीएम मोदी को पत्र लिखा था और दिल्ली का बजट पास करने की अनुरोध किया था. विधानसभा सत्र के दौरान सीएम ने केंद्र पर बजट मंजूरी में देरी का आरोप लगाते हुए दावा किया कि सभी अधिकारी केंद्र सरकार से डरे हुए हैं. इस दौरान केजरीवाल ने कहा, “मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करता हूं कि हमें लड़ने की जरूरत नहीं है. जहां घर, राज्य और देश में लड़ाई होती है, वे नष्ट हो जाते हैं. अगर हम मिलकर काम करेंगे तो हम आगे बढ़ेंगे.

ये भी पढ़ें: Rajasthan Politics: अश्विनी वैष्णव के नए ‘अवतार’ से दिलचस्प हुई राजस्थान बीजेपी में सीएम फेस की रेस, वसुंधरा राजे-शेखावत की दावेदारी भी मजबूत

उनको तकलीफ है AAP क्यों जीत रही- केजरीवाल

सीएम केजरीवाल ने कहा, “उनको तकलीफ है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी बार-बार क्यों जीत रही है. उनको तकलीफ है कि दिल्ली में बीजेपी बार-बार क्यों हार रही है. मैं पीएम मोदी को कहना चाहता हूं कि अगर आप दिल्ली जीतना चाहते हैं तो मैं आपको एक मंत्र देता हूं- दिल्ली जीतने के लिए आपको दिल्ली के लोगों का दिल जीतना होगा. रोज-रोज लड़ाई-झगड़े करने से दिल्ली वाले आपको वोट नहीं देंगे.”

अरविंद केजरीवाल ने कहा, “मैंने दिल्ली में अगर 1000 स्कूल ठीक कर दिए, आपके पास तो बहुत पैसा है… आप हजार नए स्कूल बना दीजिए… मैंने दिल्ली में 550 मोहल्ला क्लीनिक बनाया… आप 5500 बनवा दें… देखिए फिर लोग केजरीवाल को वोट देना बंद कर देंगे. लेकिन आप केजरीवाल के 550 मोहल्ला क्लीनिक रोकने की कोशिश करेंगे, अगर आप हमारे स्कूलों को रोकने की कोशिश करेंगे और फिर दिल्ली जीतने का सोचेंगे तो… इस जन्म में तो नहीं जीत पाओगे मोदी जी..”

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read