Bharat Express

CSK vs LSG: ऋतुराज का तूफान, मोईन की फिरकी का जादू, माही आर्मी ने लखनऊ को 12 रनों से हराया

CSK ने LSG को 12 रनों से हराकर IPL 2023 2023 में अपनी पहली जीत हासिल की है.

CSK vs LSG

Photo- Chennai Super Kings (@ChennaiIPL)/Twitter

CSK Vs LSG, IPL 2023: लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. चेन्नई की इस पिच पर दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. पहले चेन्नई ने लखनऊ के सामने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 217 रन बनाए. जवाब में 20 ओवर में लखनऊ ने तूफानी शुरुआत जरूर की लेकिन मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों के फ्लॉप होने के कारण लखनऊ 7 विकेट के नुकसान पर 205 रन ही बना सकी और सीएसके ने 12 रन से यह मुकाबला अपने नाम किया.

सीएसके की ओर से ऋतुराज गायकवाड़ ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए थे, जिसमें चार छक्के और तीन चौके लगाए. वहीं गेंदबाजी में सीएसके की ओर से मोईन अली ने चार खिलाड़ियों को आउट किया. दोनों ही खिलाड़ी इस मैच में टीम की जीत के हीरो रहे.

-20 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर: 205-7

-15 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर: 149-5

-10 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर: 105-4

-5 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर: 78-0

-लखनऊ की तूफानी शुरुआत, काइल मेयर्स ने जड़ी तूफानी फिफ्टी

-लखनऊ की बल्लेबाजी शुरू

-20 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर: 217-7

-20वें ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर धोनी ने लगातार दो छक्के मारे और फिर चौथी गेंद पर आउट हो गए.

-15 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर: 164-3

-11 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर: 120-2

ऋतुराज ने जड़ा अर्धशतक

-5 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर: 60-0

-चेन्नई की बल्लेबाजी शुरू, ऋतुराज-कॉन्वे मैदान  पर

दोनों टीमों की प्लेइंग-11…

LSG: केएल राहुल (C), काइल मेयर्स, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बडोनी, क्रुणाल पंड्या, मार्क वुड, रवि बिश्नोई, आवेश खान और यश ठाकुर.

इम्पैक्ट प्लेयर: जयदेव उनादकट, अमित मिश्रा, कृष्णप्पा गौतम,कर्ण शर्मा, प्रेरक मांकड.

CSK: महेंद्र सिंह धोनी (C & WK), डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड, बेन स्टोक्स, अंबाती रायडु, मोईन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर और राजवर्धन हंगरगेकर.

इम्पैक्ट प्लेयर्स: अजिंक्य रहाणे, प्रशांत सोलंकी, तुषार देशपांडे, सिमरजीत सिंह.

 

Also Read