Bharat Express

PBKS vs KKR: अर्शदीप के बाद बारिश बनी कोलकाता की दुश्मन, धवन की पंजाब का जीत से आगाज

Punjab Kings won by 7 runs (DLS method): पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को डीएलएस नियम के तहत सात रनों से हरा दिया है.

IPL

Photo- IndianPremierLeague (@IPL) · Twitter

PBKS vs KKR Live Score, IPL 2023: शनिवार को आईपीएल के 16वें सीजन का पहला डबल हेडल खेला जा रहा है. पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच मोहाली में खेला गया. टॉस जीतकर केकेआर ने गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 5 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए. भानुका राजपक्षे ने सबसे ज्यादा 50 रन की पारी खेली. जवाब में केकेआर की शुरुआत खराब रही और टीम ने लगातार विकेट गंवाया. इसके बाद अंतिम ओवरों में केकेआर ने तेजी से रन बटोरे लेकिन बारिश के कारण मैच रोकना पड़ा. जिसके बाद पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को डीएलएस नियम के तहत सात रनों से हरा दिया है.

192 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए जब कोलकाता ने 16 ओवर्स में सात विकेट पर 146 रन बनाए थे, तभी बारिश आ गई और खेल नहीं संभव हो गया. जिसके बाद डीएलएस नियम के तहत पंजाब को विजेता घोषित कर दिया गया.

-15 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर: 130-6

-10 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर: 80-4

-5 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर: 35-3

कोलकाता की पारी शुरू होने से पहले ही लाइट्स ने धोखा दे दिया और तकरीबन 20 मिनट की देरी से मैच शुरू हुआ.

-20 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर: 191-5

-16 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर: 153-4

-भानुका राजपक्षे अर्धशतक के बाद आउट

-पंजाब की तूफानी शुरुआत, 10 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर: 100-1

प्रभसिमरन सिंह की तूफानी शुरुआत के बाद धवन और भानुका राजपक्षा ने कोलकाता को संभलने का मौका नहीं दिया. केकेआर के गेंदबाज संघर्ष करते नजर आ रहे हैं.

https://twitter.com/PunjabKingsIPL/status/1642116829786124288?s=20

-5 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर: 60-1

प्रभसिमरन सिंह की तूफानी शुरुआत ने पंजाब को मजबूत स्थिती में ला दिया है. पांच ओवर के बाद पंजाब ने स्कोर बोर्ड पर 50 रन जोड़ लिए हैं. धवन के साथ भानुका राजपक्षा मौजूद हैं.

-प्रभसिमरन 23 रन बनाकर OUT

-धवन और प्रभसिमरन सिंह क्रीज पर हैं. केकेआर की ओर से गेंद उमेश यादव के हाथ में है.

पंजाब की बल्लेबाजी शुरू

ये है दोनों टीमों की प्लेइंग-11

KKR: नीतीश राणा (C), रहमानुल्लाह गुरबाज, मंदीप सिंह, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, टिम साउदी, अनुकूल रॉय, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती.

PBKS: शिखर धवन (C), प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा (WK), सिकंदर रजा, शाहरुख खान, सैम करन, नाथन एलिस, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह.

Also Read