Photo- IndianPremierLeague (@IPL)/ Twitter
RCB VS MI IPL 2023: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस की शुरुआत बेहद खराब रही. मुंबई के सभी बड़े नाम फ्लॉप रहे. लेकिन एक युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने टीम को डिफेंडिंग टोटल तक पहुंचाया. हालांकि उनकी पारी बेकार गई क्योंकि बल्लेबाजों के बाद मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी भी बेहद खराब रही और आरसीबी ने 8 विकेट से यह मुकाबला जीत लिया.
मुंबई के 171 रन के जवाब में बैंगलोर ने 16.2 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर ये लक्ष्य हासिल कर लिया. इस जीत में डु प्लेसिस (73 रन) और विराट कोहली की 82 रन की नाबाद पारी अहम रही.
आरसीबी ने आईपीएल 2023 के अपने शुरुआती मुकाबले में मुंबई इंडियंस को आठ विकेट से मात दी.
-15 ओवर के बाद RCB का स्कोर: 145-1
-10 ओवर के बाद RCB का स्कोर: 97-0
-5 ओवर के बाद RCB का स्कोर: 45-0
आरसीबी की बल्लेबाजी शुरू, विराट और डुप्लेसी क्रीज पर
In Tilak we trust ✊
3️⃣rd FIFTY in IPL 💪#OneFamily #RCBvMI #MumbaiMeriJaan #MumbaiIndians #IPL2023 #TATAIPL @TilakV9 pic.twitter.com/7MpEcvHHc4
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 2, 2023
-मुंबई ने 18 ओवर में 7 विकेट पर 133 रन बना लिए हैं.
-तिलक वर्मा ने अपने आईपीएल करियर का तीसरा अर्धशतक लगाया.
-15 ओवर के बाद मुंबई ने 5 विकेट पर 102 रन बना लिए हैं.
-11 ओवर के बाद मुंबई ने 4 विकेट पर 62 रन बना लिए हैं.
-9 ओवर के बाद मुंबई ने 4 विकेट पर 49 रन बना लिए हैं.
Our pacers have been ON POINT IN THE POWERPLAY! 🎯
WHAT A START! 🤌#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2023 #RCBvMI pic.twitter.com/LkAzUMm342
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) April 2, 2023
-5 ओवर के बाद टीम ने 2 विकेट पर 19 रन बना लिए हैं.
-मुंबई की बल्लेबाजी शुरू
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
RCB: विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस (C), ग्लेन मैक्सवेल, माइकल ब्रेसवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, हर्षल पटेल, आकाश दीप, रीस टोप्ले, मोहम्मद सिराज.
MI: रोहित शर्मा (C), ईशान किशन (WK), सूर्यकुमार यादव, कैमरून ग्रीन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, निहाल वधेरा, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, जोफ्रा आर्चर, अरशद खान.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.