
Rajat Patidar IPL 2025: क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी है कि शनिवार, 22 मार्च से आईपीएल 2025 का आगाज होने जा रहा है. पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जाएगा. इस बार दोनों टीमें अपने नए कप्तान के साथ मैदान में उतरेंगी. जहां कोलकाता की कमान अनुभवी अजिंक्य रहाणे के हाथों में होगी, वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी युवा रजत पाटीदार के हाथों में है.
रजत पाटीदार की एक नई शुरुआत
रजत पाटीदार, जिन्होंने पिछले सीजन अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचाया था, इस बार टीम के नेतृत्व में नजर आएंगे. पाटीदार की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम संतुलित दिख रही है. टीम में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है, जो पाटीदार को अच्छा समर्थन देंगे. पाटीदार ने अपने आक्रामक बल्लेबाजी के अंदाज से पिछले सीजन में अपनी पहचान बनाई थी. अब इस सीजन में वह कप्तानी की जिम्मेदारी निभाएंगे, और टीम को आईपीएल 2025 के खिताब की ओर अग्रसर करेंगे.
RCB की मजबूत बल्लेबाजी
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की बल्लेबाजी हमेशा मजबूत रही है. टीम के पास रन मशीन विराट कोहली हैं, जो अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने में माहिर हैं. इस सीजन में भी वह पहले बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे. इसके अलावा, फिल साल्ट, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा और कप्तान रजत पाटीदार जैसे बल्लेबाज टीम को मजबूती देंगे. पाटीदार की कप्तानी में टीम का बल्लेबाजी क्रम और भी मजबूत नजर आ रहा है, जो इस सीजन में धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद कर रहा है.
गेंदबाजी में संतुलन
पिछले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की गेंदबाजी कमजोर साबित हुई थी, जिसके कारण टीम को कई अहम मैच गंवाने पड़े थे. लेकिन इस बार टीम के पास एक संतुलित गेंदबाजी क्रम है. अनुभवी भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड और भारतीय तेज गेंदबाज यश दयाल की तिकड़ी के साथ-साथ स्पिन विभाग में क्रुणाल पांड्या, लियाम लिविंगस्टोन और टिम डेविड जैसे खिलाड़ी भी गेंदबाजी में अहम भूमिका निभा सकते हैं.
टिम डेविड और जितेश शर्मा
टीम के लिए इस सीजन में एक्स फेक्टर का रोल टिम डेविड और जितेश शर्मा निभा सकते हैं. इन दोनों ने आईपीएल के पिछले सत्रों में अपनी घातक बल्लेबाजी से मैच जिताए हैं और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को उनसे इस सीजन में मैच जिताऊ पारी खेलने की उम्मीद है. इन खिलाड़ियों की धमाकेदार बल्लेबाजी से टीम को मजबूती मिलेगी और वह खिताब की दौड़ में बने रहेंगे.
रजत पाटीदार की कप्तानी पर नजरें
रजत पाटीदार की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को कई उम्मीदें हैं. पाटीदार का आईपीएल करियर काफी प्रभावशाली रहा है. उन्होंने 2022 में लखनऊ के खिलाफ 54 गेंदों में शानदार 112 रनों की पारी खेली थी, जो उन्हें एक आक्रामक बल्लेबाज के रूप में सामने लाया. पाटीदार ने आईपीएल 2024 में 152.75 की स्ट्राइक रेट से 333 रन बनाए थे और बेंगलुरु के लिए तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. इस सीजन में उन्हें कप्तानी का दबाव भी झेलना होगा, लेकिन उनकी बल्लेबाजी से यह स्पष्ट होगा कि वह कैसे कप्तान की जिम्मेदारी निभाते हैं.
कप्तानी की अग्निपरीक्षा
रजत पाटीदार की कप्तानी की अग्निपरीक्षा पहले मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ होगी. इस मैच में पाटीदार की कप्तानी का पहला टेस्ट होगा, और देखना यह होगा कि वह दबाव में आकर किस तरह का प्रदर्शन करते हैं. अगर रजत पाटीदार की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल 2025 का खिताब जीतने में सफल होती है, तो यह उनके लिए और उनकी टीम के लिए इतिहास रचने जैसा होगा.
इसे भी पढ़ें- IPL 2025 Match Preview: KKR बनाम RCB- कोहली के खिलाफ वरुण और नारायण की चुनौती
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.