Bharat Express

इंडिगो की फ्लाइट में आयी तकनीकी खराबी,दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग

नई दिल्ली- विमानन कंपनी इंडिगो लगातार अपनी बदइंतजामी की वजह से सुर्खियों में हैं..पिछले कुछ समय से इंडिगो के विमानों में तकनीकी गड़बड़ियां लगातार सांमने आ रही हैं। इस वजह से यात्रियों को मुश्किलें पेश आ रही हैं। गुरुवार को उदयपुर जाने वाली इंडिगो की एक फ्लाइट तकनीकी खराबी के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर लौटी। डीजीसीए के अधिकारी ने बताया कि इंजन में कंपन के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई गयी। एयरलाइन के एक प्रवक्ता ने बताया दिल्ली से उदयपुर के लिए इंडिगो एयरबस की उड़ान 6ए-6264 तकनीकी खराबी के कारण दिल्ली लौट आयी।

इसके बाद सभी यात्रियों को एक अन्य विमान में बैठाया गया जिसने उदयपुर के लिए उड़ान भरी।

इसके अलावा गुरुवार को दिल्ली से नासिक जाने वाली स्पाइसजेट बी737 फ्लाइट ऑटोपायलट सिस्टम में खराबी के कारण राष्ट्रीय राजधानी लौट आई थी।



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read